कन्याकुमारी: गर्भवती पत्नी को जिंदा जलाया

केरल से घरेलू हिंसा का एक जघन्य वाकया सामने आया है. शराब के नशे में धुत पति ने अपनी गर्भवती पत्नी को पहले बुरी तरह मारा-पीटा और उसके बाद जिंदा जला दिया, जिससे पत्नी की मौत हो गई.

कन्याकुमारी के अलंगुडी की रहने वाली शालिनी की शादी 22 मई, 2017 को मार्थांदम के रहने वाले सीमान से हुई थी. कथित तौर पर शालिनी के माता-पिता ने विवाह के दौरान दहेज के तौर पर 7 लाख रुपये दिए थे. लेकिन शादी के बाद शालिनी के लिए स्थितियां बुरी होती गईं.

पड़ोसियों का कहना है कि सीमान बेरोजगार था और उसे काम नहीं मिल रहा था, जिसके चलते वह दहेज के पैसों पर जिंदगी बिता रहा था. जब दहेज में मिला सारा रुपया खर्च हो गया तो वह शालिनी से अपने माता-पिता से और रुपये मांगने के लिए दबाव डालने लगा. शालिनी ने ऐसा करने से इनकार कर दिया, जिसे लेकर उनके बीच गर्मागर्म बहस होती और बात मार झगड़े तक पहुंच जाती.

रविवार की सुबह उनके बीच फिर से बहस शुरू हो गई. शालिनी ने अपने मां-बाप से रुपये मांगने से साफ इनकार कर दिया, जिससे सीमान आपा खो बैठा. पुलिस ने बताया कि सीमान ने रसोई में इस्तेमाल होने वाली ग्राइंडर के रॉड से शालिनी पर तेज वार किया. शालिनी फर्श पर गिर गई तो वह शालिनी को घसीटते हुए रसोई के अंदर ले गया, गैस की नॉब खोल दी और आग लगा दी. आग में लिपटी शालिनी रसोई से बाहर भागी और बचाने की गुहार लगाने लगी.

 पड़ोसियों ने शालिनी के रोने की आवाज सुनी, लेकिन जब तक कोई मदद को आगे आ पाता, उसकी मौत हो गई. पुलिस को सूचित किया गया. पुलिस के मौके पर पहुंचने के बीच सीमान ने खुद को फांसी लगाने की भी कोशिश की. लेकिन पड़ोसियों ने आरोप लगाया कि यह सिर्फ कड़ी सजा से बचने का उसका एक हथकंडा था.

शालिनी को चार महीने का गर्भ था. पुरी रसोई में शालिनी का खून फैला हुआ था. शालिनी का शव पोस्टमार्टम के लिए कुलिथराई राजकीय अस्पताल भेज दिया गया और सीमान को गिरफ्तार कर लिया गया है.

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts