कश्मीर हमारा है, POK पाकिस्तान का, ऋषि कपूर

नई दिल्ली: हमेशा ट्विटर पर अपने ट्वीट्स की वजह से सुर्खियों में रहने वाले बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर एक बार फिर से चर्चाओं में हैं. इस बार ऋषि अपने एक ट्वीट के जरिए जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व केंद्रीय मंत्री फारूख अब्दुल्ला का समर्थन किया है. उन्होंने अपने ट्वीट में फारूख अब्दुल्ला के बयान को सही बताते हुए लिखा है कि कश्मीर की समस्या के समाधान का एक यही सही तरीका है और वह मरने से पहले पाकिस्तान देखना चाहते हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पिछले दिनों ही जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व केंद्रीय मंत्री फारूख अब्दुल्ला ने कहा था कि पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) पाकिस्तान का हिस्सा है और उसे पाकिस्तान से कोई छीन नहीं सकता वैसे ही कश्मीर का जो हिस्सा है वो भारत का ही हिस्सा है. फारूख अब्दुल्ला ने ये भी कहा था कि चाहे कितनी ही जंग क्यों न हो जाए ये सच कभी भी बदलने वाला है.

अब फारूख अब्दुल्ला के इसी बयान का समर्थन करते हुए ऋषि‍ कपूर ने अपने ट्विटर पर लिखा, ‘फारूख अब्दुल्ला जी, सलाम! मैं आपकी बात से पूरी तरह सहमत हूं सर. जम्मू कश्मीर हमारा है और POK उनका है. यही एक तरीका है जिससे हम इस समस्या को सुलझा सकते हैं. इसके अलावा मैं 65 साल का हो गया हूं और मरने से पहले पाकिस्तान देखना चाहता हूं. मैं चाहता हूं कि मेरे बच्चे अपनी जड़ों को देखें, बस करवा दीजिए सर, जय माता दी.’

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts