कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC)बैठक: राहुल गांधी को पार्टी का अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव पास

नई दिल्लीः कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के निवास 10 जनपथ पर सोमवार को हुई कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की अहम बैठक में राहुल गांधी को पार्टी का अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव पास दिया गया है. बैठक में कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष पद के लिए 1 दिसंबर को अधिसूचना जारी की जाएगी. नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 4 दिसंबर रखी गई है. 16 दिसंबर को कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए चुनाव होगा और 19 दिसंबर को इसके नतीजे के साथ ही पार्टी के नए अध्यक्ष का ऐलान किया जाएगा.

लेकिन ऐसी भी खबर है कि नामांकन दाखिल की करने की आखिरी तारीख 4 दिसंबर तक यदि केवल पार्टी के उपाध्यक्ष राहुल गांधी का ही नाम आता है तो 5 तारीख को ही राहुल गांधी की ताजपोशी हो सकती है. ऐसा माना जा रहा है कि गुजरात चुनाव से पहले कांग्रेस को अपना नया अध्यक्ष मिल जाएगा. गौरतलब है कि गुजरात में विधानसभा चुनाव का पहला चरण 8 दिसंबर को होना है वहीं दूसरे चरण के लिए वोटिंग 14 दिसंबर को होनी है.

 

आपको बता दें कि पार्टी अध्यक्ष चुनाव में ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी की प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य वोट करते हैं. लेकिन इस बार माना जा रहा है कि कांग्रेस में नए अध्यक्ष का जो चुनाव होने जा रहा है वो महज औपचारिकता है क्योंकि राहुल गांधी के सामने किसी अन्य उम्मीदवार के खड़े होने की संभावना नहीं है.

 

गौरतलब है कि कांग्रेस के विभिन्न संगठनों के हाल ही में हुए चुनावों के बाद नई चुनी गई प्रदेश कमिटियों ने राहुल गांधी को अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव पहले ही पास कर दिया है. फिलहाल 1998 से सोनिया गांधी कांग्रेस की अध्यक्ष हैं.  47 साल के कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी 2004 से संसद में उत्तरप्रदेश के अमेठी का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. जिस तरह गुजरात चुनाव के पहले राहुल गांधी की ताजपोशी होने वाली है ऐसे में गुजरात चुनाव कांग्रेस के लिए काफी अहम हो जाता है.

पार्टी के नए अध्यक्ष के चुने जाने के बाद अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) के अधिवेशन में इस पर मुहर लगेगी और नई कांग्रेस वर्किंग कमेटी चुनी जाएगी. बता दें कि कांग्रेस वर्किंग कमेटी पार्टी में फैसले लेने वाली सर्वोच्च इकाई है.

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts