कार्यकारी अध्यक्ष बने जेपी नड्डा, 19 जून को ग्रहण करेंगे पदभार

जेपी नड्डा बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष बनाए गए हैं. बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक में ये फैसला हुआ है. संगठन के चुनाव तक जेपी नड्डा अध्यक्ष पद संभालेंगे. जेपी नड्डा 19 जून यानी बुधवार को कार्यकारी अध्यक्ष का पदभार ग्रहण करेंगे. संसदीय बोर्ड की बैठक के बाद बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने यह घोषणा की. बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और बीजेपी प्रमुख अमित शाह शामिल हुए. अमित शाह पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने रहेंगे. राजनाथ सिंह ने पत्रकारों से कहा, ‘जे पी नड्डा पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष होंगे.’ सूत्रों के अनुसार बोर्ड ने शाह से पार्टी के सदस्यता अभियान और संगठनात्मक चुनाव संपन्न होने तक पद पर बने रहने का अनुरोध किया. हालांकि, शाह ने कहा कि गृह मंत्री होने के नाते वह कई अन्य मामलों में भी व्यस्त रहेंगे.

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts