कैलिफोर्निया के जंगल में भयानक आग लग गई जिसमें कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई और 1500 से ज्यादा घर और संपत्ति जलकर खाक हो गई. वाइन के लिए मशहूर कैलिफोर्निया के शहर नापा, सोनोमा और मेंडोसीनो में भयंकर आग लगी है.
कैलिफोर्निया के अग्नि सुरक्षा विभाग के निदेशक केन पिमलॉट ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि यह आग रविवार रात को लगी और शुष्क मौसम के चलते यह बहुत तेजी से फैल गई.
आग लगने के बाद कई लोगों को होने वाली परेशानी के चलते अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा. ज्यादा धुएं की वजह से कई लोगों को सांस लेने में तकलीफ होने लगी तो कुछ लोग इसके चलते घायल हो गई जिन्हें बाद में अस्पताल में भर्ती करवाया गया.
खबरों के मुताबिक अब तक 20,000 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा चुका है. सोनोमा काउंटी के शेरिफ ने सोमवार को ट्वीट किया कि ‘शेरिफ कार्यालय ने सोनोमा काउंटी में आग लगने से सात लोगों की मौत की पुष्टि की है. पीड़ित परिवारों के प्रति हमारी संवेदनाएं’ इससे पहले तीन लोगों की मौत हुई थी.