कोहली ने ली हजारों बच्चों के साथ ड्रग्स से दूर रहने की शपथ

तिरुवनंतपुरम : भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली इन दिनों काफी चर्चा में है. चाहे वह उनका न्यूजीलैंड के भारत दौरे में चल रहा जबर्दस्त फार्म हो या फिर मैदान के बाहर साथी खिलाड़ियों के साथ की गई मस्ती. अब तो उनके प्रिय टैटूज भी एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं. सोशल मीडिया पर उनकी सक्रियता जग जाहिर है और सोशल मीडिया पर उनकी एक एक एक्टिविटी पर उनके फैंस की पैनी नजर है. इन सबके बीच जब कोहली को ड्रग विरोधी अभियान में शामिल होने का मौका मिला तो वे बिलकुल भी नहीं हिचकिचाए.

अपने न्यूजीलैंड के साथ टी-20 श्रृंखला के निर्णायक मुकाबले से पहले सामाजिक सरोकार के लिये समय निकाल कर सोमवार को यहां हजारों बच्चों से मादक पदार्थों (ड्रग) से दूर रहने की अपील की. केरल पुलिस के ड्रग विरोधी अभियान के तहत आयोजित इस कार्यक्रम में राज्य के मुख्यमंत्री पिरनाई विजयन, पुलिस महानिदेशक लोकनाथ बेहरा और कोहली के साथ टीम के अन्य सदस्य दिनेश कार्तिक और अक्षर पटेल ने यहां के चंद्रशेखरन नायर स्टेडियम में बच्चों के साथ मादक पदार्थों से दूर रहने की शपथ ली.

इस कार्यक्रम का शीर्षक ‘ क्रिकेट को हां, ड्रग को ना’ था. इस मौके पर विशेष डाक स्मारक को भी जारी किया गया. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कोहली और अन्य खिलाड़ियों के साथ गुलाबी गुब्बारे भी छोड़े. गौरतलब है कि कोहली पहले से ही सामाजिक कल्याण में अपना सक्रिय योगदान दे रहे हैं. 2013 में उन्होंने दिव्यांग बच्चों के लिए ‘विराट कोहली फाउंडेशन’ की स्थापना की जिसके लिए वे अपने वयस्त कार्यक्रम के बीच समय निकालते रहते हैं.

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts