अक्सर हमने आम आदमी को पुलिस वाले के सामने हाथ जोड़ते और गिड़गिड़ाते हुए देखा है. मगर क्या कभी किसी पुलिस वाले को आम आदमी के सामने ऐसा करते देखा है? यह दिलचस्प वाक्या रविवार को बिहार के वैशाली के लालगंज इलाके में सामने आया, जब लोगों ने पुलिस वाले को आम आदमी के सामने हाथ जोड़ते देखा.
हुआ यूं कि लालगंज थाना के दरोगा अशोक कुमार अपनी पलटन के साथ रविवार दोपहर को इलाके में ट्रैफिक व्यवस्था को संभालने के लिए सड़क पर उतरे थे. रविवार का दिन था इसलिए सड़क पर भीड़ ज्यादा थी. इसलिए दरोगा जी को खुद ही ट्रैफिक व्यवस्था को संभालने के लिए आना पड़ा.
दरोगा जी को ट्रैफिक व्यवस्था को संभालते कुछ ही वक्त हुआ था कि उनकी नजर एक बाइक सवार पर पड़ी. मगर दरोगा अशोक कुमार की आंखें उस वक्त खुली की खुली रह गईं, जब उन्होंने उस बाइक सवार के आगे और पीछे बैठे यात्रियों को देखा. उस बाइक पर बाइक सवार समेत सात लोग बैठे थे.
इस तरह एक पूरा परिवार एक ही बाइक पर सवार होकर कहीं जा रहा था. परिवार में बाइक सवार समेत उसकी बीवी और 5 बच्चे एक साथ बैठे हुए थे. दो छोटे बच्चे जहां बाइक सवार के आगे बैठे थे, वहीं चार बाइक सवार के पीछे.
ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन पर चालान नहीं
माजरा समझते आपको भी देर नहीं लगेगी. यह पूरी तरह से ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन था. मगर दरोगा अशोक कुमार इस पूरे दृश्य को देखकर चक्कर में पड़ गए और उन्होंने इस परिवार का चालान काटने से बेहतर इस परिवार के मुखिया के सामने हाथ जोड़ने में ही भलाई समझी.
इस परिवार के मुखिया के सामने हाथ जोड़ते हुए दरोगा अशोक कुमार ने कहा “कृपया ट्रैफिक नियमों को अपनाने के साथ-साथ फैमिली प्लानिंग भी अपनाइए”. जब दरोगा जी इस परिवार के मुखिया के सामने हाथ जोड़कर विनती कर रहे थे, तो बाइक सवार की पत्नी शर्म के मारे दूर जाकर खड़ी हो गई.