राजस्थान में कांग्रेस सरकार के खिलाफ साजिश के आरोपों में बागी कांग्रेस विधायक भंवर लाल शर्मा के साथ गजेंद्र सिंह और संजय जैन के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। कांग्रेस नेता महेश जोशी ने इस मामले में दो एफआईआर दर्ज कराई है। कांग्रेस ने आज आरोप लगाया था कि जांच से पता चला है कि बागी विधायक भाजपा के साथ मिलकर अशोक गहलोत सरकार के खिलाफ साजिश रच रहे थे।
कांग्रेस व्हीप प्रमुख महेश जोशी ने कहा है कि एफआईआर में भंवर लाल शर्मा, गजेंद्र सिंह और संजय जैन का नाम है। मैंने केवल गजेंद्र सिंह का उल्लेख किया है और लोग अनुमान लगा रहे हैं। स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) जांच में पता लग जाएगा।
स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप के एडीजी अशोक राठौर ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया कि महेश जोशी (कांग्रेस नेता) की दो शिकायतें थीं। ये शिकायतें उस ऑडियो के संबंध में है जो कल वायरल हुई थी। हमने धारा 124 ए और 120 बी के तहत 2 एफआईआर दर्ज की हैं। क्लिप की सत्यता की जांच की जा रही है। पुलिस अधिकारी ने कहा कि संजय जैन से कल पूछताछ की गई, उन्हें आज भी बुलाया गया है। वर्तमान में हम उनसे कुछ तथ्यों का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं।
कांग्रेस ने भंवर लाल शर्मा और एक अन्य बागी विधायक विश्वेंद्र सिंह को भी निलंबित कर दिया है। उन्होंने दावा किया है कि वे राजस्थान की सरकार को हटाने के लिए सौदा करने में शामिल थे। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि दो ऑडियो रिकॉर्डिंग सामने आई हैं जिसमें भंवर लाल शर्मा को भाजपा नेताओं के साथ चर्चा करते हुए सुना गया।
वायरल ऑडियो टेप ऑनलाइन मौजूद है लेकिन कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उसे चलाया नहीं। सुरजेवाला ने मीडिया को ऑडियो टेप की बातचीत के कुछ अंश को पढ़कर सुनाया। हालांकि ऑडियो के सही होने की पुष्टि नहीं हुई है।
कांग्रेस ने मांग की है कि आरोपों की जांच राजस्थान पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप द्वारा कराई जाए, जो मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को रिपोर्ट करता है।वहीं शर्मा ने आरोपों से इनकार किया है। जब गुरुवार को ऑडियो टेप सामने आया था, तो उन्होंने टेप को फर्जी बताया था और कहा था कि यह उनकी आवाज नहीं थी।
एसओजी ने भाजपा नेता संजय जैन को लिया हिरासत में
राजस्थान में अशोक गहलोत सरकार को गिराने की साजिश के बारे में आडियो सामने आने के बाद स्पेशल प्रोडक्शन ग्रुप (एसओजी) ने जांच शुरू कर इस प्रकरण में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता संजय जैन को हिरासत में लिया है। सूत्रों ने बताया कि सरकार के मुख्य सचेतक महेश जोशी की ओर से इस मामले में शिकायत की थी जिसके बाद एसओजी ने यह कार्रवाई की है।
Bhanwar Lal Sharma, Gajendra Singh and Sanjay Jain have been named in the FIR. I have mentioned only Gajendra Singh, people are making guesses, Special Operations Group (SOG) will find out in the investigation: Mahesh Joshi, Congress Chief Whip #Rajasthan https://t.co/EfgUyAjABx pic.twitter.com/bYE110GYLq
— ANI (@ANI) July 17, 2020
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो लाइक करें