गुजरात से 170 KM की रफ्तार से टकराएगा ‘वायु’, मोदी बोले- केंद्र बनाए हुए है नजर

Cyclone Vayu चक्रवात वायु तेजी से गुजरात के तट की ओर बढ़ रहा है. अभी इसका असर मुंबई कोस्ट के आसपास दिखना शुरू भी हो गया है. मुंबई में तेज हवाएं चल रही हैं तो वहीं पेड़ भी गिर रहे हैं. ऐसे में सतर्कता और भी कड़ी कर दी गई है. PM मोदी ने भी ट्वीट कर राज्य सरकार को हर संभव मदद देने की बात कही है. गुजरात में NDRF की 51 टीमों को तैनात किया गया है, जो हर चुनौती का सामना करने को तैयार हैं. अनुमान है कि बुधवार देर रात या गुरुवार सुबह चक्रवात वायु गुजरात के तट से टकरा सकता है. इस दौरान इसकी रफ्तार 75 किलोमीटर से लेकर अधिकतम 135 किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है. इस चक्रवाती तूफान से निपटने के लिए सरकार ने कमर कस ली है.

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts