गुरुग्राम के लोग बढ़ते साइबर क्राइम से परेशान

गुरुग्राम में साइबर क्राइम के ग्राफ में लगातार इजाफा हो रहा है. वहीं दूसरी तरफ इस बढ़ते क्राइम ग्राफ पर खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी चिंता जता चुके हैं और लोगों से अपील की है कि वो सजग और जागरुक रहे.

गुरुग्राम में साइबर क्राइम के ग्राफ में लगातार इजाफा हो रहा है. वहीं दूसरी तरफ इस बढ़ते क्राइम ग्राफ पर खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी चिंता जता चुके हैं और लोगों से अपील की है कि वो सजग और जागरुक रहे.

बढ़ता साइबर क्राइम चिंता का विषय इसलिए है क्योंकि पिछले साल की अपेक्षा दो गुना से ज्यादा साइबर क्राइम के मामले इस साल बढ़े हैं. गुरुग्राम में इन दिनों साइबर क्राइम का बढ़ता ग्राफ चिंता का विषय बन रहा है. लोगों को लगातार साइबर क्राइम के क्रिमिनल अपना शिकार बना रहे हैं. 1 जनवरी 2017 से लेकर 31 नंवबर तक के आंकड़ों में साइबर क्राइम के मामलों में भारी इजाफा हुआ है. खास बात यह है कि हरियाणा की सबसे स्मार्ट और हाईटेक साइबर सेल भी गुरुग्राम में ही है. इसके बावजूद इस तरह के मामलों को रोकने में सेल कामयाब नहीं है.

 गुरुग्राम पुलिस भी लोगों को जागरूक कर रही है कि लोग सावधानी से अपने ई-मेल, डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करें. किसी भी बाहरी व्यक्ति के झांसे में न आएं. इस साल अब तक गुरुग्राम में ऑनलाइन ठगी के 1682 मामले दर्ज किए जा चुके हैं. इसके अलावा इ-मेल हैकिंग के 100 के ज्यादा मामले है. वहीं सोशल साइट्स के जरिए भी ठगी के मामले सामने आ रहे हैं. इस साल अब तक सोशल साइबर क्राइम के 234 मामले हैं. वहीं फेक वेबसाइट्स के भी कई मामले सामने आए हैं. 8 मामले फेक वेबसाइट्स के दर्ज किए गए हैं. इसके अलावा लगातार जॉब फ्राड के भी मामले बढ़ रहें हैं. 2017 में इस तरह के 40 मामले दर्ज हुए हैं, वहीं ऑनलाइन सेक्सुअल हरासमेंट के भी कई मामले 67 साइबर एक्ट के तहत दर्ज हुए हैं.

पुलिस के मुताबिक 2016 की तुलना में 2017 में डेबिट और क्रेडिट कार्ड से जुड़े धोखाधड़ी के मामलों की संख्या में दोगुनी वृद्धि हुई है. गुरुग्राम पुलिस ने 2016 में साइबर क्राइम के 1,923 मामले दर्ज किए, जिनमें से लगभग आधे डेबिट/क्रेडिट कार्ड से जुड़े धोखाधड़ी के थे. पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक बैंकिंग धोखाधड़ी के 921 मामलों में से 633 ‘एटीएम कार्ड स्विच’ के थे, जिनमें चोरों ने एटीएम पर लोगों की मदद करने के बहाने पैसे लूट लिए या धोखा किया. 456 मामलों में धोखेबाजों ने ई-वॉलेट और ऑनलाइन शॉपिंग जैसे विकल्पों की मदद से दूसरे लोगों का पैसा अपने खाते में ट्रांसफर कर लिया. इन आंकड़ों से साफ है कि लगातार साइबर क्राइम के मामलों में इजाफा हुआ है.

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts