राजधानी दिल्ली में छेड़छाड़ की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रहीं. इतना ही नहीं राजधानी में मनचलों के हौसले इतने बुलंद हो चले हैं कि छेड़छाड़ का विरोध करने पर उन्होंने एक युवक को जिंदा जलाने की कोशिश की. पीड़ित को जीबी पंत अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी मनचलों की तलाश कर रही है.
मामला उत्तरी दिल्ली के सुल्तानपुर डबास का है. गुरुवार देर शाम नांगलोई के सैनी मोहल्ला में किराए पर रहने वाले 21 वर्षीय दिलीप अपनी गर्लफ्रैंड के साथ सुल्तानपुर डबास में स्थित श्रीकृष्ण गोशाला के पास खड़े थे, तभी तीन मनचले युवती के साथ छेड़छाड़ करने लगे. तीनों बाइक पर सवार हो वहां आए थे.
मनचलों ने पहले युवती पर फब्तियां कसीं और जब वे छेड़छाड़ करने लगे तो दिलीप ने उनका विरोध किया. विरोध करने पर बदमाशों ने दिलीप को धमकी दी और वहां से चले गए, लेकिन कुछ ही देर बाद वे फिर लौटकर आए. वे पेट्रोल लेकर आए थे, जिसे उन्होंने दिलीप पर छिड़ककर उसे जलाने की कोशिश की. दिलीप को आग के हवाले कर बदमाश मौके से फरार हो गए.
आस-पास के लोगों ने दिलीप को आग से बचाया और नजदीकी अस्पताल ले गए, जहां से दिलीप को जीबी पंत अस्पताल रेफर कर दिया गया. पीड़ित 50 फीसदी से अधिक झुलस गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस के मुताबिक पीड़ित दिलीप चार्टर्ड अकाउंटेंट का छात्र है और उसकी गर्लफ्रेंड पड़ोस में ही रहती है.
हमलावरों की तलाश के लिए पुलिस मौके के अगल-बगल के लोगों से पूछताछ कर रही है.