जब कपिल देव से कैंप के मैनेजर ने कहा, भारत में तो फास्ट बॉलर होते ही नहीं हैं

नई दिल्ली : ये तो हम सभी जानते हैं कि कपिल देव के जीवन पर कबीर खान एक फिल्म बनाने जा रहे हैं. रणवीर सिंह इसमें मुख्य भूमिका निभाने जा रहे हैं. सभी को इस बात की जिज्ञासा है कि कपिल की इस फिल्म में उनके किस पहलू को दिखाया जाएगा. कबीर खान और रणवीर सिंह ने साफ कर दिया है कि इस फिल्म में कपिल के क्रिकेट कौशल से ज्यादा उनके जीवन के संघर्ष को दिखाया जाएगा. इसी सिलसिले में रणवीर सिंह ने कुछ दिन पहले 1983 में विश्वकप जीतने वाली टीम के कई खिलाड़ियों से मुलाकात की. कपिल के क्रिकेट से जुड़े रिकॉर्ड से तो हम परिचित ही हैं, लेकिन उनके जीवन से जुड़े कुछ अहम पहलू हैं जो बताते हैं कि कपिल देव ने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए कितना संघर्ष किया है.

पहले कोच ने जब कोचिंग से ही मना कर दिया
कपिल का परिवार मूलत: पाकिस्तान से था. लेकिन बंटवारे के बाद परिवार चंडीगढ़ आ गया. यहीं कपिल का जन्म हुआ. पिता मूलत: कारोबारी थे, लेकिन सात भाई बहनों के साथ पले बढ़े कपिल का मन क्रिकेट में लगा. सभी ये जानते हैं कि शुरुआती दिनों में उन्हें देशप्रेम आजाद ने कोचिंग दी. लेकिन ये जानकर आपको आश्चर्य होगा कि आजाद ने उन्हें पहली बार में कोचिंग करने से मना कर दिया था. बाद में उनके पिता ने उन्हें किसी तरह मनाया.

जब मुंबई कैंप में कपिल ने मांगा ज्यादा खाना
1970 में जब कपिल अंडर 19 टीम का हिस्सा थे. उस समय वह मुंबई आए. प्रैक्टिस के बाद जब खाना खाने बैठे तो उन्हें जो खाना मिला, उसे देखकर उन्होंने कैंप के मैनेजर केके तारपुर से कहा कि ये खाना तो बहुत कम है. मुझे और खाना चाहिए. केके तारापुर बोले आपको ज्यादा खाना क्यों चाहिए. तो कपिल देव ने कहा- मैं तो फास्ट बॉलर हूं, मेरे लिए तो ये खाना बहुत कम है. मेरी डाइट ज्यादा है. इस पर केके तारापुर ने कहा इंडिया में तो फास्ट बॉलर होते ही नहीं हैं.

जब दोस्त ने चैलेंज देते हुए कहा तुम 400 विकेट नहीं ले सकते
कपिल कहते हैं उन्हें उन लोगों को गलत साबित करने में मजा आता है, जो उनकी योग्यताओं को चुनौती देते हैं. ऐसा ही एक किस्सा याद करते हुए उन्होंने कहा कि जब उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 300 विकेट ले लिए, तो उनके दोस्त भरत रेड्डी ने कहा- कपिल तुम अब 400 विकेट नहीं ले सकते. इसके बाद जैसे ही मैंने 400 विकेट लिए तो मैंने सबसे पहले उन्हें ही फोन किया. और कहा- राजा कर दिया.

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts