जानलेवा कोहरा: हरियाणा, पंजाब में सड़क दुर्घटनाओं में 10 की मौत

चंडीगढ़: पंजाब और हरियाणा में शनिवार को अलग-अलग सड़क हादसों में करीब 10 लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हो गए. मृतकों में दो पुलिस कॉन्स्टेबल भी शामिल हैं. पुलिस के मुताबिक शनिवार सुबह कोहरे की वजह से कम दृश्यता होने के कारण ये हादसे हुए. पुलिस ने बताया कि हरियाणा के हिसार जिले में सिवनी रोड पर एक स्कूल बस और एक स्कूल कर्मचारी वाहन के बीच टक्कर हो गई जिसमें चार लोगों की मौत हो गई जबकि छात्रों सहित छह अन्य घायल हो गए.

पुलिस ने बताया कि कोहरे के चलते कम दृश्यता की वजह से यह हादसा हुआ. स्कूल कर्मचारी वाहन तलवंडी रूका गांव स्थित हिमालय पब्लिक स्कूल जा रहा था जबकि स्कूल बस कलवास गांव की ओर जा रही थी तभी दोनों के बीच टक्कर हो गई.

केरल: सड़क किनारे खड़े यात्रियों पर चढ़ाई बस, अब तक 5 की मौत

उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान स्कूल शिक्षिका – प्रीति, ज्योति और कुसुम व वाहन चालक संजय के तौर पर हुई है. ये सभी हिसार जिले के निवासी हैं.

निजी बस और बाइक में टक्कर
दूसरी घटना हरियाणा के यमुनानगर जिले में हुई जहां बिलासपुर-जगाधरी मार्ग पर एक निजी बस ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी जिसमें चार लोगों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए.

पुलिस ने बताया कि मोटरसाइकिल को टक्कर मारने के बाद बस चालक ने वाहन पर नियंत्रण खो दिया और वह पलट गई. मृतकों की पहचान यमुनानगर के निवासी राज कुमार, राहुल और रिंकु के तौर पर हुई जो मोटरसाइकिल पर सवार थे और बस में सवार एक यात्री चरनजीत की भी मौत हो गई जो बठिंडा का निवासी था. हादसे में घायल छह अन्य यात्रियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया.

टेंपो नदी में गिरा
पंजाब के होशियारपुर में घटी एक अन्य घटना में सात लोगों को चोटें आईं. पुलिस ने बताया कि धुंध के कारण श्रद्धालुओं को ले जा रहा एक टेंपो नदी में गिर गया. वहीं, दो अन्य सड़क हादसों में पुलिस के दो कॉन्स्टेबलों की भी मौत हो गई. एक की मौत ट्रॉली के नीचे आ जाने से हुई वहीं दूसरे की मौत ट्रक से लगी टक्कर से हुई.

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts