जूनो अंतरिक्ष यान ने बृहस्पति ग्रह से, उग्र तूफान की भेजी तस्वीर

वाशिंगटन: सौरमंडल के बृहस्पति ग्रह का अध्ययन करने के लिए नासा द्वारा छोड़े गए जूनो अंतरिक्ष यान ने ग्रह के उत्तरी गोलार्ध में बड़े, उग्र तूफान की आकर्षक तस्वीर भेजी है. जूनो ने बृहस्पति के बेहद करीब अपनी नौवीं उड़ान में यह तस्वीर कैमरे में कैद की. यह तस्वीर 24 अक्तूबर को ली गई थी जब अंतरिक्ष यान बृहस्पति ग्रह के बादलों के ऊपर से करीब 10,108 किलोमीटर दूर था.

चमकीली तस्वीरों में दिखाई दे रहा है कि घड़ी की दिशा के विपरीत एक तूफान घूम रहा है. तूफान के कुछ चमकदार हिस्सों के भीतर छोटे-छोटे बादल देखे जा सकते हैं जिसमें से कुछ छाया दे रहे हैं. चमकीले बादल और उनकी छाया चौड़ाई और लंबाई में करीब सात से 12 किलोमीटर तक फैली है.

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts