सनी लियोनी और उनके पति डैनियल वेबर ने जेट एयरवेज की सेवाओं से बेहद आहत हैं. उन्होंने अपनी पीड़ा टि्वटर पर जाहिर की है.
दरअसल, ये कपल जेट एयरवेज की उड़ानों में होने वाली देरी से नाराज है. सनी लियोनी का कहना है कि जेट एयरवेज की चार उड़ानें इस सप्ताह देर से चली हैं. उन्होंने ट्वीट किया, ‘सच में जेट एयरवेज हर रोज इस तरह से देर कर रहा है. पूरे सप्ताह हवाई जहाज में थी और सामान्यत: हर रोज एक उड़ान जेट एयरवेज की थी. हर दिन उन्होंने कम से कम एक घंटे की देरी की. मेरी सप्ताह की नींद बर्बाद हुई. कुछ किया जाना चाहिए.
सनी के पति वेबर ने पोस्ट किया कि उन्हें कंपनी से कॉल आया था. कंपनी ने इस देरी के लिए एयरपोर्ट प्रशासन को जिम्मेदार बताया है. बता दें कि पिछले महीने जेट एयरवेज के पायलटों की तीन सप्ताह चली हड़ताल से उसकी फ्लाइट का शेड्यूल गड़बड़ा गया था.
सनी लियोनी पिछले दिनों राष्ट्रगान के मामले में भी बयान दिया था. अपनी आगामी फिल्म तेरा इंतजार के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर सनी ने कहा था, मुझे लगता है देशभक्ति की फीलिंग आपके दिल से निकलती है. सुप्रीम कोर्ट का जो भी फैसला हो, मेरा मानना है राष्ट्रगान बजते वक्त आपको खड़ा होना चाहिए, मैं भी खड़ी होती हूं.