डर्बीशर ने शिव ठाकुर के साथ तोड़ा कॉन्ट्रैक्ट

लंदन: डर्बीशर काउंटी क्रिकेट क्लब ने ब्रिटेन में भारतीय मूल के क्रिकेटर शिव ठाकुर के साथ अपना कॉन्ट्रैक्ट तोड़ लिया है. डर्बीशर ने शिव पर महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार करने के दोषी पाए जाने के बाद यह फैसला लिया है.

शिव पर आरोप था कि उसने महिलाओं के सामने अर्धनग्न होकर उनके साथ अभद्र व्यवहार किया है जिसके बाद कोर्ट ने भी उसे दोषी करार दिया था. हालांकि शिव को कोर्ट से अनकंडिशनल बेल मिल गया है, लेकिन डर्बीशर के इस फैसले के बाद उनके क्रिकेटिंग करियर पर संकट के बादल छा गए हैं.

डर्बीशर काउंटी क्रिकेट क्लब के ऑलराउंडर और इंग्लैंड अंडर -19 टीम के पूर्व कप्तान शिव ठाकुर को एक पीड़िता ने ‘धूर्त शिव’ करार दिया. उसने इन महिलाओं के सामने अपने अंगों का प्रदर्शन करते हुए अभद्र हरकत की थी.

साउथ डर्बीशर के मजिस्ट्रेट कोर्ट को सप्ताह बताया गया था कि ठाकुर के कृत्य से इन दोनों महिलाओं को परेशानी हुई थी.

जिला न्यायधीश एंड्रयू मीचिन ने कहा, ‘‘आपने जानबूझकर अपने खास अंग का प्रदर्शन किया और मैं आपको दोनों आरोपों में दोषी मानता हूं. ’’जज ने इस 24 साल के क्रिकेटर को 24 नवंबर को होने वाली अगली सुनवाई तक जमानत पर रिहा कर दिया.

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts