डोकलाम में फिर से तनाव बढ़ने के आसार, पढ़ें बड़ी खबरें

चीन ने डोकलाम पर अपनी सेना का जमावड़ा शुरू कर दिया है. लिहाजा डोकलाम मामले पर भारत और चीन के बीच तनाव बढ़ सकता है. भारतीय नौसेना की स्पेशल फोर्सेज यूनिट ‘मार्कोस’ यानी मरीन कमांडो फोर्स ने समंदर में अपना दम दिखाते हुए पाइरेसी की बड़ी कोशिश नाकाम कर दी है. एक साथ पढ़िए शुक्रवार शाम की पांच बड़ी खबरें.

1- भारत को धोखा दे सकता है चीन, डोकलाम पर फिर जमा होने लगी चीनी सेना, तनाव के आसार बढ़े

ड्रैगन एक बार फिर से भारत को धोखा दे रहा है. हाल ही में डोकलाम पर चले लंबे विवाद के बाद चीन की सेना पीछे हट गई थी, लेकिन अब वह अपना वादा तोड़ रही है. चीन ने डोकलाम पर अपनी सेना का जमावड़ा शुरू कर दिया है. लिहाजा डोकलाम मामले पर भारत और चीन के बीच तनाव बढ़ सकता है.

2- भारतीय मार्कोस ने समंदर में दिखाया दम, समुद्री लुटेरों की साजिश को किया नाकाम

भारतीय नौसेना की स्पेशल फोर्सेज यूनिट ‘मार्कोस’ यानी मरीन कमांडो फोर्स ने समंदर में अपना दम दिखाते हुए पाइरेसी की बड़ी कोशिश नाकाम कर दी है. जब अदन की खाड़ी में नौसेना का INS त्रिशूल स्टील्थ फ्रिगेट भारतीय जलपोत MV Jag Amar की निगरानी कर रह रहा था, तभी मार्कोस को AK-74 राइफल, मैगजीन, छोटी नौका समेत अन्य खतरनाक सामान बरामद हुए.

3- आ रहा ‘नया जीएसटी’, जानें कर, कर अधिकारी और कारोबार से जुड़ी 10 खास बातें

एक जुलाई से पूरे देश में लागू वन नेशन वन टैक्स यानी गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (GST) अधर में पड़ गया है. इसकी सफलता अभी से संदेह के घेरे में आ गई है. केंद्र सरकार भी इस बात को समझ रही है संभवतः यही कारण है कि पीएम नरेंद्र मोदी ने पिछले दिनों इसमें बदलाव की बात भी की. अगर सरकार बदलाव करती है तो जीएसटी का काफी स्वरूप बदल जाएगी और उसे एक ‘नया जीएसटी’ भी कहा जा सकता है. बता दें कि जीएसटी काउंसिल की अहम बैठक दिल्ली में हो रही है, इसमें सभी राज्यों के वित्त विभागों के मंत्री, अधिकारी शामिल हैं.

4- पेट्रोल/डीजल को जीएसटी में लाने के फायदे भी नुकसान भी

आज जीएसटी काउंसिल की बैठक को मौजूदा आर्थिक स्थितियों के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है. सूत्रों की मानें तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आदेश के बाद आज होने वाली बैठक में कारोबारियों की परेशानी दूर करने के लिए जीएसटी काउंसिल महत्वपूर्ण फैसले कर सकती है.

5- नोटबंदी के बाद ‘कालेधन के खेल’ में शामिल 5800 फर्जी कंपनियां जांच के घेरे में

कालेधन को सफेद बनाने की कोशिश में बड़ा खुलासा हुआ है. 13 बैंकों ने कुछ संदिग्ध लेन-देन की जानकारी केंद्र सरकार को दी है. फर्जी कंपनियों के जरिए कालेधन को सफेद बनाने की कोशिश होती थी, जिसके बाद 2 लाख से ज्यादा कंपनियों पर रोक लगा दी है. बैंकों की ओर से 5800 फर्जी कंपनियों की लेन-देन की डिटेल्स जारी की गई हैं. ये कंपनियां मनी लॉन्ड्रिंग और कालेधन को सफेद करने की गतिविधियों में शामिल थी.

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts