वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि उन्होंने इस साल के प्रतिष्ठित मैगजीन ‘टाइम’ मैगजीन के ‘पर्सन ऑफ द ईयर’ के प्रस्ताव को ठुकरा दिया. उन्होंने कहा कि मैगजीन ने उनसे इंटरव्यू और फोटोशूट के लिए संपर्क साधा था लेकिन इस बात की पुष्टि नहीं की थी कि उनको ही चुना जाएगा. डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर कहा, ”टाइम मैगजीन ने कहा कि मैं संभवतया इस साल का पर्सन ऑफ द ईयर चुना जाऊंगा लेकिन उसके लिए इंटरव्यू और बड़े फोटोशूट के लिए सहमत होना होगा.” मैंने कहा कि आपके ‘संभवतया’ शब्द पर मुझे आपत्ति है और इंटरव्यू देने से इनकार कर दिया.
टाइम मैगजीन हर साल अपने कवर पेज पर पर्सन ऑफ द ईयर का खिताब उस शख्स को देती है जिसने अच्छे या बुरे कारणों से उस साल के घटनाक्रमों को सबसे ज्यादा प्रभावित किया हो. पिछले साल टाइम मैगजीन ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुने जाने के बाद डोनाल्ड ट्रंप को ‘पर्सन ऑफ द ईयर’ घोषित किया था. उस संस्करण में कवर पेज पर डोनाल्ड ट्रंप की फोटो के साथ शीर्षक ‘प्रेजीडेंट ऑफ द डिवाइडेड स्टे्टस ऑफ अमेरिका’ था.
वैसे डोनाल्ड ट्रंप इस अवार्ड पर पैनी निगाहें रखते रहे हैं और 2012, 2014 और 2015 में उनको नहीं चुने जाने के कारण ट्विटर पर इसकी आलोचना भी करते रहे हैं. राष्ट्रपति फिलहाल थैंक्स गिविंग सप्ताहांत के लिए अपने फ्लोरिडा स्थित आवास पर हैं. टाइम पत्रिका 1927 से ही ‘पर्सन ऑफ द इयर’ का चुनाव कर रही है. पत्रिका फिलहाल इस चुनाव के लिए ऑनलाइन मतदान करवा रही है और इसकी घोषणा छह दिसंबर को की जाएगी