दिल्लीः इंटरनेशनल ड्रग्स रैकेट का पर्दाफाश, 50 करोड़ की ड्रग्स जब्त

दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने एक इंटरनेशनल ड्रग्स रैकेट का पर्दाफाश किया है. जिसमें ड्रग्स की सप्लाई दिल्ली से लेकर म्यांमार तक की जाती है. इस दौरान पुलिस ने 438 किलो हाई क्वालिटी की ड्रग्स बरामद की है. साथ ही तीन तस्करों को भी गिरफ्तार कर किया गया है. पकड़े गए लोगों में एक म्यांमार का नागरिक भी शामिल है. पकड़ी गई ड्रग्स की कीमत करोड़ों में है.

देश विदेश के ड्रग्स तस्कर दिल्ली को ट्रांजिट रूट की तरह इस्तेमाल करते हैं. यह बात एक बार फिर सही साबित हुई है. स्पेशल सेल के डीसीपी प्रमोद कुशवाहा ने बताया कि ड्रग तस्करी करने वाला ये गिरोह ट्रेन के रास्ते ड्रग्स को दीमापुर भेजता था.

दीमापुर से ड्रग्स को म्यांमार ले जाकर बेच दिया जाता था. पुलिस के मुताबिक म्यांमार के नागरिक ने भारत से ड्रग तस्करी के लिए दिल्ली निवासी सुमित को अपने साथ मिलाया. इसके बाद वे सुनील नामक शख्स से भारी मात्रा में एफिडर्मिन ड्रग को खरीदने लगे.

ड्रग्स को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से ट्रेन कुरियर के ज़रिए दीमापुर भेजा जाता था और दीमापुर से उसे म्यांमार के लोगों को बेचा जाता था. डीसीपी प्रमोद कुशवाहा ने बताया कि एफिडर्मिन ड्रग का इस्तेमाल खास तौर पर रेव पार्टीज में किया जाता है. ये ड्रग्स हिमाचल से दिल्ली लाई जाती है. फिर दिल्ली से नार्थ ईस्ट के राज्यों में भेजी जाती है.

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts