दिल्ली के सीलमपुर थाना इलाके में बोरे में बंद मिली अधजली लाश के मामले को पुलिस ने महज 6 घंटो में सुलझा लिया. मृतक की पहचान अथर अब्बास के रूप में हुई है, जो कि दिल्ली के न्यू मुस्तफाबाद का रहने वाला था. बता दें कि बीती चार अक्टूबर की देर रात थाना सीलमपुर पुलिस के एक सब इंस्पेक्टर को ब्रहमपुरी रोड़ पर पेट्रोलिंग के दौरान स्कूटी सवार कुछ लडकों पर शक हुआ, जो कि एक प्लास्टिक का बड़ा बोरा लेकर जा रहे थे. जब सब इंस्पेक्टर ने उन लडकों को रोकने की कोशिश की तो वो भाग गए. पुलिस टीम की ओर से पीछा करने पर उन्होंने बैग नाले के पास फेंक दिया.
हालांकि पुलिस ने उन लडकों की स्कूटी का नंबर नोट कर लिया था, जिसके बाद पुलिस ने उस बोरी को खोला तो उसमें से एक तकरीबन 40 साल के व्यक्ति का अधजला शव मिला. पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद और स्कूटी के नंबर से उन लडकों की पहचान कर महज 6 घंटो में ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्त में आए दोनों लडकों की निशानदेही पर पुलिस ने उनके एक और साथी को गिरफ्तार किया है, जिसकी पहचान शरीफ उर्फ परवेज़, खालिद और शोबी खान उर्फ राजा के रूप में हुई है. हालांकि इस वारदात का एक साथी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.
पुलिस उपायुक्त अजीत कुमार सिघला ने बताया है कि अतहर अब्बास नदीम से अपने पांच लाख रुपये की लगातार मांग कर रहा था. उसकी इस मांग से आरोपी नदीम और उसके साथी काफी परेशान थे. जिसके चलते नदीम ने अपने साथियों के मिलकर पूरी सोची समझी साजिश के तहत अतहर अब्बास को किसी के जरिए जाफराबाद में एक इमारत में बुलाया और उसको शराब पिलाई, जब अतहर अब्बास नशे में हो गया तो उसकी हत्या कर दी और उसकी पहचान छुपाने के मकसद से उसको जला दिया . जिसके बाद शव को एक प्लास्टिक के बोरी में बंद कर ठिकाने लगाने जा रहे थे. लेकिन पुलिस की मुस्तेदी ने इनके नापाक इरादों को नाकाम कर दिया.
दरअसल मृतक अथर अब्बास परिवार के साथ रहता था. बताया जा रहा है कि मर्तक अथर अब्बास को 4 अक्टूबर को एक शख्स ने फोन कर अब्बास को अपने पास जाफराबाद बुलाया था. लेकिन अथर अब्बास देर रात तक घर नहीं पहुंचा, उसके बाद अथर अब्बास का फोन बंद मिला, जब अब्बास का कहीं पता नहीं चला तो परिजनों ने थाने में गुमशुदगी की शिकायत की. इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि चौहान बांगर गली नंबर 7 के पास में एक जली हुई हालात में पुलिस को शव मिला था. पुलिस ने परिजनों से इस शव की पहचान कराई तो वह शव अथर अब्बास का ही था. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर मामले की कर रही है.