दिल्ली पुलिस ने वर्चुअल करेंसी बिटकॉइन दिलाने के नाम लाखों रुपये की लूट करने वाले एक गैंग का भंडाफोड़ किया है. इस मामले में 6 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. बीते दिनों, एक युवक ने इस गैंग के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
कुछ समय पहले हितेश शुक्ला नामक युवक ने www.localbitcoin.com पर अपनी एक प्रोफाइल बनाई थी. जिसके बाद हितेश को एक फोन आया. उस समय हितेश की एक लड़की से 36 लाख रुपयों के बिटकॉइन की खरीद फरोख्त को लेकर बात हुई. उस लड़की ने हितेश को प्रीत विहार इलाके में बुलाया. हितेश अपनी गाड़ी से रुपए लेकर पहुंचा.
वहां हितेश को कुछ लोग मिले जो उसे एक एक फ्लैट पर ले गए. जिसके बाद आरोपियों ने हितेश के साथ मारपीट की और उसके पैसे छीनकर फरार हो गए. हितेश ने पुलिस से शिकायत की. पुलिस ने मामले की जांच में करते हुए 6 लोगों को दबोच लिया. आरोपी पहले भी कई वारदातों को अंजाम दे चुके हैं. हालांकि, गैंग के 2 लोग अभी फरार हैं, जिनकी तलाश पुलिस कर रही है.
आपको बता दें, बिटकॉइन एक वर्चुअल करेंसी है. आजकल 1 बिटकॉइन की कीमत करीब 2 लाख 85 हजार रुपए है. इसका इस्तेमाल हम केवल इंटरनेट पर खरीदारी के लिए कर सकते हैं. बिटकॉइन की खरीद फरोख्त पर्सन टू पर्सन होती है. अगर आपको बिटकॉइन को कैश करवाना है, उसके लिए आप ई-वॉलेट या ऐसी ही सुविधाओं का इस्तेमाल कर सकते है.