दिल्ली में हॉकी प्लेयर ने खुद को मारी गोली

नई दिल्ली: दिल्ली के सरोजनी नगर इलाके में मंगलवार की सुबह 10 बजे रिजवान खान नाम के एक हॉकी प्लेयर ने कार में खुद को गोली मार ली. परिवार का आरोप है कि उसकी हत्या की गई है. रिजवान के परिवार वालों ने यह आरोप उसकी महिला मित्र के घरवालों पर लगाया है. सोमवार को रिजवाव ने अपनी महिला मित्र के घर पर अपना बैग, मोबाइल और दो लाख रुपये छोड़ दिए थे.

पुलिस को प्रेम प्रसंग का शक

यूपी के बुलंदशहर का रहने वाला रिजवान जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रहा था. इसके साथ ही वह स्टेट लेवल का हॉकी प्लेयर भी था. शुरुआती जांच में पुलिस को शक है कि ये मामला एक तरफ प्यार या प्रेम प्रसंग का हो सकता है. हालांकि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. रिजवान खान के पिता एमटीएल में नौकरी करते हैं. रिजवान दिल्ली के सुभाष नगर में रहता था.

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts