दिल्‍ली में सोमवार से ऑड-ईवन नहीं

नई दिल्‍ली : दिल्‍ली सरकार ने फैसला लिया है कि सोमवार से पांच दिनों के लिए ऑड-ईवन स्‍कीम को लागू नहीं किया जाएगा. सरकार ने कहा है कि वह एनजीटी द्वारा लगाई कुछ शर्तों (टू-व्‍हीलर और महिलाओं को भी छूट न दिए जाने) को लेकर सोमवार को अधिकरण में दोबारा अपील करेगी. दरअसल, दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में प्रदूषण के गंभीर स्तर के मद्देनजर राष्‍ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) ने राजधानी में ऑड-ईवन स्‍कीम लागू करने की शनिवार को सशर्त अनुमति दी थी. एनजीटी ने शर्तों के तहत दिल्‍ली सरकार से कहा था कि ‘सीएनजी छोड़कर सभी वाहनों पर ऑड-ईवन लागू हो. दोपहिया वाहनों पर भी यह नियम लागू होगा और उन्‍हें कोई छूट नहीं मिलेगी. केवल एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड को छूट दी जाएगी’. एनजीटी के आदेश के तहत महिलाओं, सरकारी कर्मचारियों और बच्‍चों को स्‍कूल छोड़ने वाले पैरेंट्स को भी इस दौरान छूट नहीं दी गई. राष्ट्रीय राजधानी में 13 से 17 नवंबर के बीच सम-विषम योजना लागू की जानी थी.

दिल्‍ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि ‘दिल्‍ली में फिलहाल 60 लाख दोपहिया वाहन हैं. अगर इस आंकड़े को ऑड-ईवन के हिसाब से आधा किया जाए तो हर दिन के हिसाब से यह 30 लाख बैठता है, लिहाजा, अभी के हालात के मुताबिक हमारे पास उतनी ज्‍यादा बसें नहीं हैं जो इतनी संख्‍या में लोगों को पब्लिक ट्रांसपोर्ट की सुविधा उपलब्‍ध कराया जा सकें’.

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts