द्वारका मोड़ मेट्रो स्‍टेशन के पास मुठभेड़ के बाद पुलिस ने पांच बदमाशों को किया गिरफ्तार

गिरफ्तार

नई दिल्‍ली: दिल्ली के द्वारका मोड़ मेट्रो स्टेशन के पास मंगलवार को हुई मुठभेड़ के बाद पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पंजाब और दिल्‍ली पुलिस ने मिलकर इस ऑपरेशन को अंजाम दिया.

पंजाब पुलिस को बिंदापुर में पिलर नंबर 68 के सामने शांति पार्क के प्लाट नंबर 5 की एक इमारत में 5 बदमाशों के छुपे होने की खबर मिली थी. पंजाब पुलिस ने इसकी जानकारी दिल्ली की बिंदापुर पुलिस को दी. इसके बाद पंजाब पुलिस और दिल्ली पुलिस जब बदमाशों को गिरफ्तार करने के लिए गई तो उन्‍होंने पुलिस पार्टी पर फायरिंग शुरू कर दी.

इसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में कई राउंड फायरिंग की. करीब 25 से 30 राउंड फायरिंग के बाद पंजाब पुलिस ने 5 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. जबकि एक बदमाश फरार होने में कामयाब रहा. गिरफ्तार बदमाश कार लुटेरे बताए जा रहे है और पंजाब के मोस्ट वांटेड अपराधी हैं.

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts