धनतेरस से पहले मोदी सरकार ने ज्वेलरी कारोबारियों को दिया यह तोहफा

नई दिल्ली: दिवाली और धनतेरस से पहले केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकर ने देश भर के ज्वेलरी कारोबारियों को राहत दी है. सर्राफा कारोबारियों को मनी लांड्रिंग एक्ट से बाहर कर दिया है. सरकार ने KYC नियमों में बदलाव किया है. नए नियम के तहत 2 लाख रुपए तक की ज्वेलरी खरीदने के लिए पैन कार्ड या आधार कार्ड का विवरण नहीं देना होगा. अब तक यह सीमा 50 हजार रुपए थी. यानी अब अगर आप ज्वेलरी शॉप से 2 लाख रुपए तक की ज्वेलरी खरीदेंगे तो आपको पैन नंबर देने की जरूरत नहीं पड़ेगी. इसके अलावा, मोदी सरकार छोटे कारोबारियों को कुछ शर्तों के साथ जीएसटी रिटर्न फाइल करने में छूट देने की तैयारी में है. इस फैसले से देशभर के करीब 5 करोड़ छोटे कारोबारियों को फायदा होगा. माना जा रहा है पीएम मोदी कल यानी शनिवार को गुजरात दौरे पर इसका ऐलान कर सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक, सालाना 1.3 करोड़ रुपये का टर्नओवर करने वाले कारोबारियों को हर महीने के बजाय तीन महीने पर भी रिटर्न फाइल करने की सुविधा देने पर भी विचार कर रही है. निर्यातकों को मार्च 2018 तक GST में छूट देने की संभावना है.

मालूम हो कि कुछ दिन बाद ही धनतेरस आने वाली है. हमारे देश में धनतेरस पर बड़े पैमाने पर ज्वेलरी की खरीद होती है. ऐसे में मोदी सरकार का यह फैसला ज्वेलरी कारोबारियों को राहत दे सकता है. केंद्र सरकार के इस फैसले को गोल्‍ड ज्वेलरी की घटती मांग से भी जोड़कर देखा जा रहा है. पिछले 2-3 सालों की तुलना में इस बार गोल्ड ज्वैलरी की डिमांड में 60 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है.

सोने की कीमत 30000 के पार, चांदी ने छुआ 40000 का आंकड़ा

इससे पहले विदेशों से सकारात्मक संकेत और स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की ताजा लिवाली के कारण दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार (6 अक्टूबर) को सोने के भाव 75 रुपये की तेजी के साथ 30,450 रुपये प्रति 10 ग्राम रहे. औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की उठान बढ़ने के बाद चांदी की कीमत भी 100 रुपये की तेजी के साथ 40,100 रुपये प्रति किलो हो गई. बाजार सूत्रों ने कहा कि इस सप्ताह आने वाले अमेरिका की गैर.कृषि आय की रिपोर्ट आने के बाद अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ब्याज दर में वृद्धि की योजना के बारे में निवशकों को आगे के संकेतों का इंतजार है और इस बीच विदेशों में मजबूती का रुख रहा जिससे यहां सोने की कीमतों पर अनुकूल असर हुआ.

उन्होंने कहा कि इसके अलावा त्यौहारी सत्र की मांग को पूरा करने के लिए स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की लिवाली बढ़ने से भी तेजी के रुख को समर्थन प्राप्त हुआ. वैश्विक स्तर पर लंदन में सोना 0.03 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,268.20 डॉलर प्रति औंस और चांदी 0.06 प्रतिशत की तेजी के साथ 16.59 डॉलर प्रति औंस हो गया. दिल्ली में 99.9 और 99.5 शुद्धता वाले सोने का भाव 75-75 रुपये की तेजी के साथ क्रमश: 30,450 रुपये और 30,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुए. गुरुवार (5 अक्टूबर) के कारोबार में इसमें 225 रुपये की गिरावट आई थी.

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts