नई दिल्ली : टीम इंडिया की जीत के साथ ही न्यूजीलैंड के साथ टी20 सीरीज खत्म हो चुकी है. लेकिन एक विवाद है जो खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है. ये विवाद है महेंद्र सिंह धोनी और उनके संन्यास से जुड़ा हुआ. दूसरे टी20 में टीम इंडिया की हार के बाद ये विवाद तेजी से उठा कि क्या महेंद्र सिंह धोनी को अब इस फॉर्मेट से विदाई ले लेनी चाहिए. जहां कुछ खिलाड़ियों ने धोनी से विदा लेने की बात कही, वहीं कुछ ऐसे भी थे, जो उनके साथ खड़े नजर आए. जो चाहते हैं कि धोनी को इस फॉर्मेट से विदा ले लेनी चाहिए, उनमें हैं वीवीएस लक्ष्मण और अजित आगरकर.
टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज अजित आगरकर ने एक इंटरव्यू में कहा कि अब समय आ गया है कि टीम को उनकी जगह किसी और विकल्प को भी तलाशना चाहिए. आगरकर ने कहा कि वह वनडे क्रिकेट में उनका रोल सही है, लेकिन टी-20 में बात अलग है. जब तक आप टीम के कप्तान होते हैं, तब तक ठीक है, लेकिन इस समय एक बल्लेबाज के तौर पर हम उन्हें मिस करते हैं.
आगरकर के इस इंटरव्यू के बाद ट्विटर पर उनकी आलोचनाओं की बाढ़ आ गई. धोनी के प्रशंसकों ने उनकी जमकर क्लास लगाई. किसी ने उनकी तुलना धोनी से करते हुए कहा कि उनके सामने कुछ नहीं हैं. पहले वह अपना करिअर देखें फिर धोनी के बारे में बात करें.
हालांकि आगरकर के अलावा आकाश चोपड़ा, वीवीएस लक्ष्मण ने भी धोनी के विकल्प तलाशने की बात कही थी.