नई दिल्ली: Mallikarjun Kharge officially takes charge as Congress president: आज से कांग्रेस के नए युग की शुरुआत हो गई. कांग्रेस की आधिकारिक तौर पर कमान वयोवृद्ध नेता मल्लिकार्जुन खड़गे को सौंप दी गई है. उन्होंने अध्यक्ष के तौर पर अपना कार्यभार संभाल लिया है. मल्लिकार्जुन खड़गे ने दिल्ली में कांग्रेस के मुख्यालय में अपना कार्यभार संभाला. उन्होंने सोनिया गांधी के बाद कांग्रेस के अध्यक्ष पद को संभाला है. 24 सालों बाद ये पहला मौका है, जब कांग्रेस की कमान किसी गैर गांधी के हाथ में आई है.
ये मेरे लिए भावुक क्षण
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष का कार्यभार संभालने के बाद मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि आज मेरे लिए बहुत भावुक क्षण है, आज एक सामान्य कार्यकर्ता को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का अध्यक्ष चुनकर ये सम्मान देने के लिए आप सबका हार्दिक आभार और धन्यवाद देता हूं.
सोनिया गांधी ने दी बधाई
कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मल्लिकार्जुन खड़गे को बधाई दी. सोनिया गांधी ने कहा कि मैं नए पार्टी अध्यक्ष खड़गे जी को बधाई देती हूं. सबसे अधिक संतोष इस बात का है कि जिन्हें अध्यक्ष चुना है वे एक अनुभवी और धरती से जुड़े हुए नेता हैं. एक साधारण कार्यकर्ता के रूप में काम करते हुए अपनी मेहनत और समर्पण से इस ऊंचाई तक पहुंचे हैं.
- HIGHLIGHTS
- कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष बने मल्लिकार्जुन खड़गे
- सोनिया गांधी के बाद बने कांग्रेस के अध्यक्ष
- कांग्रेस पार्टी को 24 साल बाद मिला गैर गांधी अध्यक्ष
LIVE: Presentation of certificate of election to the newly elected Congress President Shri @kharge at AICC HQ. #CongressPresidentKharge https://t.co/8GeOvUSzaf
— Congress (@INCIndia) October 26, 2022
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो लाइक करें