नई दिल्ली: PM मोदी का आज केरल के पलक्कड़ में रोड शो, तमिलनाडु के सलेम में करेंगे रैली

PM Modi in Kerala: पीएम मोदी आज केरल के पलक्कर में रोड शो करेंगे. इसके साथ ही वह शाम तीन बजे तमिलनाडु के सलेम में एक जनसभा को संबोधित करेंगे.

नई दिल्ली: PM Modi in Kerala: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव के चलते इनदिनों दक्षिण में रोड शो और रैलियां कर रहे हैं. आज यानी मंगलवार को पीएम मोदी केरल और तमिलनाडु में होंगे. जहां वह केरल के पलक्कड़, मलप्पुरम और पोन्नानी लोकसभा क्षेत्रों में एनडीए गठबंधन के प्रत्याशियों के समर्थन में रोड शो करेंगे. बता दें कि इससे पहले पीएम मोदी पूर्व केंद्रीय मंत्री ए.के. एंटनी के बेटे अनिल के. एंटनी के समर्थन में चुनाव प्रचार करने के लिए 15 मार्च को पथानामथिट्टा पहुंचे थे. जहां उन्होंने एक रोड शो किया था.

 

कोट्टा मैथनम से शुरू होगा पीएम मोदी का रोड शो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह करीब दस बजे मर्सी कॉलेज के मैदान में पहुंचेंगे. यहां से वह सड़क मार्ग द्वारा कोट्टा मैथनम स्थिर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे. यहां अंचुविलक्कु से पीएम मोदी का रोड शो शुरू होगा. जो हेड पोस्ट ऑफिस रोड तक होगा. पीएम मोदी का ये रोड शो करीब एक किलोमीट का होगा. इस दौरान रोड शो में बीजेपी और उसके सहयोगी दलों के नेता भी मौजूद होंगे.  बीजेपी जिला अध्यक्ष एन हरिदास के मुताबिक, इस  रोड शो में करीब 50,000 लोग शामिल होंगे. पीएम मोदी के रोड शो को देखते हुए इलाके में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.

 

तमिलनाडु के सलेम में करेंगे जनसभा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रोड शो पूरा करने के बाद तमिलनाडु जाएंगे. जहां वह दोपहर एक बजे सलेम में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. बता दें कि इस बार लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी दक्षिण के राज्यों पर ज्यादा फोकस कर रहे हैं. इसके लिए पीएम मोदी 15 मार्च से ही दक्षिण भारत के दौरे पर पहुंचें हैं. इससे पहले उन्होंने तेलंगाना रोड शो और रैली की. पीएम मोदी के दक्षिण दौरे का आज आखिरी दिन है. सोमवार को पीएम मोदी ने तमिलनाडु के कोयंबटूर में 3.5 किलोमीटर लंबा रोड शो किया. इस दौरान मोदी को देखने के लिए सड़कों पर जनसैलाव उमड़ पड़ा.

 

दक्षिण की 131 सीटों पर बीजेपी का फोकस

बता दें कि दक्षिणी राज्यों में लोकसभा की 131 सीटें हैं. यही वजह है कि बीजेपी और पीएम मोदी दक्षिण पर इस बार ज्यादा ध्यान दे रहे हैं. पिछले करीब 80 दिनों में पीएम मोदी 20 से ज्यादा दिनों तक दक्षिणी राज्यों के दौरे पर रहे हैं. दक्षिण में ज्यादा से  ज्यादा सीट हासिल करने के बाद ही बीजेपी का 400 पार का नारा पूरा हो सकता है. क्योंकि 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को दक्षिण की 131 सीटों में से सिर्फ 29 सीटों पर ही जीत हासिल हुई थी. इनमें से भी बीजेपी ने कर्नाटक की 28 में 25 सीटों पर जीत हासिल की थी. वहीं तेलंगाना की 17 में से 4 सीटें बीजेपी के हिस्से में आईं थी. जबकि आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और केरल में बीजेपी के किसी उम्मीदवार को जीत हासिल नहीं हुई थी.

पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे  और शेयर करें

आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें यूट्यूब और   पर फॉलो लाइक करें

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts