टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला आज दोपहर 1:30 बजे से नागपुर के वीसीए स्टेडियम में खेला जाएगा. विराट कोहली की कप्तानी वाली इंडियन टीम पहले ही सीरीज पर कब्जा जमा चुकी है और उनके लिए यह मैच महज एक औपचारिक मात्र है. लेकिन इस मुकाबले की अहमियत इसलिए भी बढ़ गई है. क्योंकि टीम इंडिया के पास दोबारा वनडे रैंकिंग में नंबर 1 बनने का मौका है.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेंगलुरु में खेले गए चौथे मैच में हार के साथ ही भारत ने आईसीसी वनडे रैकिंग में अपना पहला स्थान गंवा दिया था. नागपुर में जब टीम इंडिया कंगारुओं से भिड़ेगी तो उनकी कोशिश जीत की राह पर लौटते हुए वनडे क्रिकेट की बादशाहत दोबारा हासिल करने पर होगी. भारत फिलहाल सीरीज में 3-1 से आगे है.
नागपुर में भारत और ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड
नागपुर के वीसीए स्टेडियम में टीम इंडिया के रिकॉर्ड की बात करें तो वह इतना शानदार नहीं रहा है. यहां भारत ने अब तक 4 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें से सिर्फ 2 मैचों में ही उन्हें जीत मिली है. वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम इस मैदान पर खेले गए 3 वनडे मैचों में सिर्फ एक में ही जीत दर्ज कर पाई है.
अगर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए वनडे मैचों की बात करें तो दोनों टीमें दो बार इस मैदान पर आमने-सामने हुई है, जिसमें दोनों ही मैचों में टीम इंडिया ने बाजी मारी है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यहां आखिरी वनडे चार साल पहले खेला गया था. जिसमें टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के दिए 350 रनों के लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा किया था.
पिच का मिजाज
नागपुर के पिच क्यूरेटर का कहना है कि वीसीए की नई पिच पर काफी बढ़िया और रोमांचक क्रिकेट देखने को मिलेगी. इस पिच पर उछाल ज्यादा नहीं होगा, लेकिन यह अच्छी पिच होगी और दर्शकों को अच्छी क्रिकेट देखने को मिलेगी. इस पर पहले से ज्यादा रन बनेंगे.क्यूरेटर ने कहा कि हमने मार्च में पिच बदल दी है और इस बार इसका मिजाज अलग होगा.
जीत की राह पर लौटेगी विराट ब्रिगेड
जीत की राह पर लौटने के लिए टीम इंडिया एक बार फिर हार्दिक पंड्या, रोहित शर्मा और कप्तान विराट कोहली पर निर्भर करेगी. भारतीय टीम हालांकि सीरीज पहले ही जीत चुकी है और इसलिए उन्हें चौथे वनडे में बेंच स्ट्रेंथ आजमाने का मौका मिला था.
बेंगलुरु वनडे में उम्मीद के मुताबिक नतीजे तो नहीं मिले, लेकिन इससे टीम इंडिया के आत्मविश्वास में कोई असर नहीं पड़ेगा. टीम मैनेजमेंट अपना प्रयोग जारी रखेगी जिससे 2019 वर्ल्ड कप के लिए कोर टीम तैयार की जा सके.
राहुल को मिल सकता है मौका
बल्लेबाजी में केएल राहुल को मौका दिया जा सकता है क्योंकि वह इकलौते बल्लेबाज हैं जिन्हें अभी तक इस सीरीज में एक भी मैच खेलने का अवसर नहीं मिला. ऐसे में मुमकिन है कि टीम मैनेजमेंट सीरीज में अब तक फ्लॉप रहे मनीष पांडे को बाहर कर राहुल को नंबर चार पर उतार सकती है. मनीष पांडे इस सीरीज में अभी तक एक भी अर्धशतक नहीं बना सके हैं और पिछले मैच में भी गलत समय पर आउट हो गए थे.
इसी गेंदबाजी आक्रमण के साथ उतर सकती है टीम इंडिया
पिछले मैच में भारतीय टीम मैनेजमेंट ने भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह के स्थान पर मोहम्मद शमी तथा उमेश यादव को प्लेइंग इलेवन में जगह दी थी. एक बार फिर यही जोड़ी नई गेंद की जिम्मेदारी संभाल सकती है.
वहीं स्पिन का दारोमदार युजवेंद्र चहल और अक्षर पटेल की जोड़ी पर होगा. विराट टीम में बदलाव करें, इसकी संभावना कम ही है. कोहली अगर रविवार को नागपुर वनडे में रिजर्व गेंदबाजों को एक और मौका देते हैं तो कोई हैरानी की बात नहीं होगी. कोहली ने कहा था कि, ‘ हमने सीरीज जीत ली है और हर खिलाड़ी को मौका तो देना ही है. हमें बेंच स्ट्रेंथ को भी आजमाना होगा.’
ऑस्ट्रेलियाई टीम
वहीं पहले ही सीरीज गंवा चुकी ऑस्ट्रेलिया की कोशिश इस मैच में भी जीत हासिल करते हुए अपने आत्मविश्वास को पाने की होगी जो उसे आने वाली तीन टी20 मैचों की सीरीज में मानसिक बढ़त देगा. ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज में हार के बाद टी20 सीरीज को जीतने की कोशिश करेगी. ऐसे में यह जीत उनके लिए बहुत अहम है.
ऑस्ट्रेलिया ने चौथे वनडे में आरोन फिंच और डेविड वॉर्नर के बीच हुई बेहतरीन साझेदारी के दम पर भारत के सामने 335 रनों का विशाल लक्ष्य रखा था. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं करना चाहेगी. बल्लेबाजी में वॉर्नर और फिंच के अलावा कप्तान स्टीव स्मिथ पर टीम की जिम्मेदारी होगी.
मिडिल ऑर्डर में मार्कस स्टोइनिस और पीटर हैंड्सकॉम्ब ऑस्ट्रेलिया के लिए अहम साबित होंगे.वहीं गेंदबाजी में नेथन कुल्टर नाइल ने इस सीरीज में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया. इस मैच में भी उन पर बड़ी जिम्मेदारी होगी. केन रिचर्डसन ने पिछले मैच में अपनी गेंदबाजी से काफी प्रभावित किया था. नाइल और उनकी जोड़ी भारत के लिए परेशानी खड़ी कर सकती है.
दोनों टीमें
भारत : अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), लोकेश राहुल, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, मोहम्मद शमी, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल और उमेश यादव.
ऑस्ट्रेलिया : डेविड वॉर्नर, आरोन फिंच, स्टीव स्मिथ (कप्तान), ट्रेविस हेड, ग्लेन मैक्सवेल, पीटर हैंड्सकॉम्ब (विकेटकीपर), मार्कस स्टोईनिस, नेथन कुल्टर नाइल, पैट कमिंस, केन रिचर्डसन और एडम जम्पा.