नई दिल्ली: पेंशन कोष नियामक एवं विकास प्राधिकरण (पीएफआरडीए) ने निजी क्षेत्र के अंशधारकों के लिए नेशनल पेंशन प्रणाली (एनपीएस) से जुड़ने की अधिकतम उम्र सीमा बढ़ाकर 65 साल कर दी है. अब तक यह उम्र सीमा 60 साल थी.
वित्त मंत्रालय ने बुधवार को एक बयान में यह जानकारी दी. मंत्रालय के अनुसार पीएफआरडीए ने पेंशन दायरा बढ़ाने के लिए पिछले कुछ साल में कई पहल की हैं. इसमें कहा गया है, ‘‘अब 60 से 65 साल की आयु का कोई भी भारतीय नागरिक एनपीएस से जुड़ सकता है और 70 साल की उम्र तक इसमें बना रह सकता है.’’