न्यूयार्क हमले के संदिग्ध ने खुद को निर्दोष बताया

न्यूयार्क: अमेरिका में 31 अक्टूबर को न्यूयार्क में हुए आतंकवादी हमले के संदिग्ध ने हत्या और अन्य आपराधिक आरोपों को नकारते हुए खुद को बेकसूर बताया है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, सेफुल्लो सायपोव (29) मंगलवार को न्यूयॉर्क में एक संघीय अदालत के समक्ष पेश हुआ. सायपोव पर हत्या व आतंकवाद के 22 मामले लगाए गए हैं. इनमें आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट की मदद करना भी शामिल है.

अमेरिका में 2010 में आने वाले उज्बेकिस्तानी नागरिक सायपोव पर आरोप है कि उसने 31 अक्टूबर को मैनहट्टन में एक व्यस्त साइकिल पथ पर ट्रक चढ़ा दिया था. इस हमले में आठ लोगों की मौत हो गई थी और 12 घायल हो गए थे. सायपोव पर 22 आरोप तय किए गए हैं जिनमें से आठ हत्या और 12 मामले हत्या का प्रयास करने के हैं. इसके अलावा एक मामला आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) और अन्य आतंकवादी समूहों को भौतिक सहायता प्रदान करने का है.

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts