न्यूयॉर्क: प्र‍ियंका चोपड़ा ने किया ट्वीट, मेरे घर से कुछ कदम दूर हुआ हमला

बॉलीवुड से हॉलीवुड में भी सेलिब्रिटिज बन चुकी प्रियंका चोपड़ा ने भी न्यूयॉर्क हमले पर दुख जताया. प्रियंका चोपड़ा के साथ कई इंटरटेनमेंट सेलिब्रिटिज ने भी न्यूयार्क के लोअर मैनहट्टन में हुए इस हमले पर संवेदना व्यक्त की. लोअर मैनहट्टन में एक हमलावर ने एक व्यस्त सड़क पर कई लोगों को ट्रक से कुचल दिया, जिससे आठ लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए.

इस हमले पर संवेदना व्यक्त करते हुए प्रियंका चोपड़ा ने दो ट्वीट किए. हॉलीवुड सीरिज क्वांटिको की स्टार प्रियंका चोपड़ा ने एक ट्वीट में कहा कि न्यूयॉर्क सिटी के जज्बे को सलाम किया और कहा कि इस हमले के पीड़ित लोगों के साथ उनकी संवेदनाएं हैं. ट्वीट में प्र‍ियंका ने कहा कि न्यूयॉर्क शहर हमेशा की तरह शांत, मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं. मेरी संवेदनाएं इस हमले के प्रभावितों के साथ हैं.

Nyc.. As resilient as ever. I❤️u. My condolences to everyone affected by this tragedy.

— PRIYANKA (@priyankachopra) November 1, 2017
वहीं दूसरे ट्वीट से उन्होंने अहसास दिलाया कि अब न्यूयॉर्क भी उनका घर बन चुका है. उन्होंने दूसरे ट्वीट में लिखा कि यह हमला मेरे घर से पांच ब्लॉक दूर हुआ. मैं अपने घर आ रही थी तब दहला देने वाले सायरनों ने मुझे याद दिलाया कि यह दुनिया की स्थिति है. आपको बता दें कि प्रियंका चोपड़ा इन दिनों हॉलीवुड प्रोजेक्ट्स में इतनी बिजी हैं, कि वह मुंबई सिर्फ कुछ दिनों के लिए ही आती हैं.

This happened 5 blocks from my home,As I drive back home from work,Dreary sirens remind me that this is the state of the world #nyc #peace 😞

— PRIYANKA (@priyankachopra) November 1, 2017
वहीं टेलर स्विफ्ट ने सूर्यास्त की एक फोटो इन्स्टाग्राम पर लगाई और कैप्शन दिया है आई लव यू न्यूयार्क. आगे उन्होंने एक दुखी इमोजी भी डाला है. जोश ग्रोबैन ने ट्वीट की श्रृंखला में हमले का जिक्र करते हुए कहा है कि उन्होंने बंदूक चलने की आवाज सुनी थी. उन्होंने लिखा उम्मीद है कि सब ठीक हो. मेरे घर से घटना स्थल करीब ही है. जो लोग वहां हों, वह और बच्चे सुरक्षित हों.

I hope everyone’s ok. Was half a block from me, didn’t see it but heard 8-10 quick rounds fired off. Be safe with your kids out there.

— josh goblin 👹 (@joshgroban) October 31, 2017
जोए सल्दाना ने लिखा मेरा दिल टूटा हुआ है. उन सभी के लिए प्रार्थना जिनका जीवन आज न्यूयार्क सिटी में छीन लिया गया. होस्ट रयान सीक्रेस्ट ने हमले की निंदा करते हुए इसे कायरतापूर्ण कार्रवाई बताया है. पैट्रीशिया अरेटा ने बताया कि यह भयावह दिन है, लोग अपनों को खो कर दुखी होंगे. यह सर्वाधिक निंदनीय कार्रवाई है

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts