नई दिल्ली: फिल्म ‘पद्मावती’ को लेकर जारी विवाद के बीच कॉमेडियन कपिल शर्मा ने दीपिका पदुकोण के समर्थन में आवाज बुलंद की है. उन्होंने कहा है कि विरोध के नाम पर हिंसा करना गलत है. दीपिका को धमकी दिए जाने के मामले पर कपिल का कहना है कि ये बिल्कुल गलत है. गौरतलब है कि संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी फिल्म ‘पद्मावती’ का करणी सेना समेत कई राजपूत संगठन विरोध कर रहे हैं और ऐतहासिक तथ्यों को फिल्म में तोड़-मरोड़कर पेश करने का आरोप लगाते हुए इसके रिलीज के खिलाफ हैं. हाल ही में हरियाणा के एक भाजपा नेता ने ऐलान किया था कि भंसाली और फिल्म में शीर्ष किरदार निभा रहीं दीपिका का सिर काटकर लाने वाले को 10 करोड़ रुपये का इनाम दिया जाएगा. पार्टी ने उन्हें कारण बताओ नोटिस थमाया है.
36 वर्षीय कपिल अपनी आने वाली फिल्म ‘फिरंगी’ का प्रचार करने राजधानी दिल्ली थे. इस मौके पर उन्होंने कहा कि भारत एक लोकतांत्रिक देश है और लोग अपनी बात रख सकते हैं लेकिन धमकी नहीं दे सकते. कपिल ने कहा, ‘‘एक तरफ आप कहते हैं कि दीपिका राष्ट्रीय गौरव हैं. आप महिला सशक्तीकरण की बात करते हैं. मुझे लगता है कि सभी को लगना चाहिए कि ये धमकियां गलत हैं.’’ ‘पद्मावती’ की रिलीज की तारीख आगे बढ़ने के संदर्भ में उन्होंने कहा कि मामला सेंसर बोर्ड के अधिकार क्षेत्र में आता है. अंतिम निर्णय सेंसर बोर्ड को ही लेना है. अगर उन्हें इसमें कुछ आपत्तिजनक लगेगा तो उन्हें इसके बारे में फैसला करना चाहिए.
[…] (adsbygoogle=window.adsbygoogle||[]).push({}); Source link […]