लखनऊ: फिल्म ‘पद्मावती’ को लेकर विवाद जारी है. हाल ही में हरियाणा बीजेपी के चीफ मीडिया को-ऑर्डिनेटर कुंवर सूरजपाल अम्मू को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. अमु ने दीपिका पादुकोण और संजय लीला भंसाली का सिर काट कर लाने वाले को दस करोड़ का इनाम देने का ऐलान किया था. मगर, इस बीच यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि किसी को कानून हाथ में लेने का अधिकार नहीं है, चाहे वह संजय लीला भंसाली हों या फिर कोई और.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि मुझे लगता है अगर, फिल्म और उसके कलाकारों को धमकी देने वाले दोषी हैं तो यह भंसाली भी कम दोषी नहीं हैं. भंसाली जन भावनाओं से खेलने के आदी हो चुके हैं.
वहीं, फिल्म ‘पद्मावती’ पर चल रहे विवाद पर चुप्पी तोड़ते हुए कमल हासन ने लिखा, “मुझे चाहिए कि दीपिका का सिर..सुरक्षित रहे. उनके शरीर से अधिक इसका सम्मान किया जाए. इससे भी ज्यादा उनकी स्वतंत्रता का सम्मान किया जाए.” वैसे बता दें कि संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावती’ की रिलीज डेट भारी विवाद के बाद टल गई है