पश्चिम बंगाल में हड़ताल पर बैठे डॉक्टरों में से 80 ने बड़ा कदम उठाते हुए इस्तीफा दे दिया है. बता दें कोलकाता के एनआरएस मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में दो जूनियर डॉक्टरों पर हमला होने और उनके गंभीर रूप से घायल होने के बाद पश्चिम बंगाल में जूनियर डॉक्टर मंगलवार से हड़ताल पर हैं.
वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी शुक्रवार को निजी और सरकारी अस्पतालों में स्वास्थ्य सुविधाएं प्रभावित हैं क्योंकि बड़ी संख्या में डॉक्टरों ने कोलकाता में प्रदर्शन कर रहे अपने साथियों के साथ एकजुटता दिखाते हुए एक दिन का काम का बहिष्कार करने का फैसला किया था.
मिली जानकारी के अनुसार डॉक्टर, राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बयान से नाराज हैं.डॉक्टरों की मांग है कि ममता बनर्जी अपने बयान के लिए माफी मांगे. इस्तीफा देने वाले डॉक्टरों में कोलकाता के आरजीआर मेडिकल कॉलेज से संबद्ध हैं. कोलकाता में शुक्रवार हड़ताल का पांचवा दिन था. कोलकाता में शुक्रवार हड़ताल का पांचवा दिन था. जूनियर डॉक्टर, मारपीट का विरोध करते हुए सरकार से सुरक्षा की मांग कर रहे हैं.