टीवी फैन्स के लिए 1 अक्टूबर का दिन किसी सेलिब्रेशन से कम नहीं होने वाला है, टीवी की दुनिया अब तक का सबसे बड़ा रियलिटी शो बिग बॉस शुरू होने जा रहा है. फैन्स के एंटरटेनमेंट में कोई कसर ना रह जाए इसका भी सलमान और शो मेकर्स ने पूरा ध्यान रखा है.
चैनल और बिग बॉस के ट्विटर हैंडल पर लगातार शो के प्रीमियर से जुड़ी कई वीडियोज शेयर की जा रही हैं जिसे देखने के बाद फैन्स के लिए कल तक का इंतजार करना मुश्किल हो रहा है. ऐसे ही एक वीडियो में शो में कंटेस्टेंट के तौर पर नजर आने वाली हरियाणा की रहने वाली रागिनी शैली की डांसर सपना चौधरी के साथ थिरकते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि सलमान कैसे कोट उतारकर पैपी सॉन्ग पर सपना चौधरी संग जबरदस्त डांस करते नजर आ रहे हैं.