लाहौर: पाकिस्तान में शनिवार को यात्रियों को अजीबोगरीब स्थिति का सामना करना पड़ा. पाकिस्तान की सरकारी विमानन कंपनी ने यात्रा खत्म होने से पहले ही विमान को बीच रास्ते में उतार दिया और यात्रियों से आगे की यात्रा बस से करने को कहा. दरअसल, पाकिस्तान के कई इलाकों में पिछले दो दिनों से भयानक धुंध (स्मॉग) है. धुंध के कारण अगल-अलग हादसों में 10 लोगों की मौत हो चुकी है.
पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस का विमान अबुधाबी से पाकिस्तान के रहीम यार खान की उड़ान पर था. लेकिन कम विजिबिलिटी के कारण विमान लाहौर हवाई अड्डे पर उतर गया. जियो न्यूज के मुताबिक, एयरलाइन कर्मचारियों ने यात्रियों से आगे की यात्रा बस से करने की पेशकश की, लेकिन यात्रियों ने इसको ठुकरा दिया और विमान से उतरने से मना कर दिया. इसके बाद कर्मचारियों ने विमान का एयरकंडीशन बंद कर दिया. जिससे यात्रियों को घुटन होने लगी.
गौरतलब है कि लाहौर से रहीम यार खान की दूरी 624.5 किलोमीटर है. यात्रियों ने कहा कि हमने एयरलाइंस से मुल्तान हवाई अड्डे तक पहुंचाने को कहा जो रहीम यार खान से 292 किलोमीटर दूर है.