पूरा देश बुराई पर अच्छाई की जीत का त्यौहार विजयादशमी धूमधाम से मना रहा है. देश में दशहरे के दिन रावण के पुतले के दहन का आयोजन किया जाता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 और 8 अक्टूबर को दो दिन के गुजरात दौरे पर रहेंगे. एक साथ पढ़िए शनिवार शाम की पांच बड़ी खबरें.
1- दिल्ली में पीएम मोदी ने किया रावण दहन, कहा- भगवान राम की तरह लें संकल्प
पूरा देश बुराई पर अच्छाई की जीत का त्यौहार विजयादशमी धूमधाम से मना रहा है. देश में दशहरे के दिन रावण के पुतले के दहन का आयोजन किया जाता है. दशहरे के मौके पर गली-मौहल्ले से लेकर विशाल मैदानों में रावण दहन किया जाता है. इसी क्रम में देश की राजधानी दिल्ली के सुभाष पार्क में धार्मिक रामलीला कमेटी की ओर से रावण दहन का कार्यक्रम किया गया, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुभाष पार्क में रावण दहन किया. वहीं लवकुश रामलीला कमेटी ने भी बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में रावण दहन किया.
2- वडनगर: PM देंगे कई सौगात, जहां चाय बेचते थे मोदी वहां बनेगी यादों की गैलरी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 और 8 अक्टूबर को दो दिन के गुजरात दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वह अपने पैतृक गांव वडनगर में एक मेडिकल कॉलेज, अस्पताल और कुछ अन्य विकास योजनाओं का उद्घाटन करेंगे. दरअसल, गुजरात में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीख के ऐलान से पहले प्रधानमंत्री मोदी सरकार की कई योजनाओं का भूमिपूजन कर रहे हैं.
3- नोटबंदी की तरह बुलेट ट्रेन भी हर चीज खत्म करती जाएगी: PM मोदी पर चिदंबरम का प्रहार
मुंबई के एलफिंसटन स्टेशन के ओवर ब्रिज पर मची भगदड़ के चलते 22 लोगों की मौत के बाद कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम ने बुलेट ट्रेन को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा है. पूर्व केंद्रीय मंत्री चिदंबरम ने कहा बुलेट ट्रेन नोटबंदी जैसी है, जो अपने रास्ते में आने वाली हर चीज को खत्म करते हुए जाएगी.
4- लुधियाना पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, बब्बर खालसा के 7 आतंकी गिरफ्तार
पंजाब के लुधियाना से खूंखार आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल के सात आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया है. लुधियाना पुलिस और काउंटर इंटेलिजेंस ब्यूरो की संयुक्त टीम ने अभियान चलाकर इन आतंकियों को पकड़ने में बड़ी कामयाबी हासिल की है. पुलिस ने इन आतंकियों के पास से तीन पिस्टल और 33 कारतूस बरामद किए हैं.
5- विजयदशमी पर बोले भागवत- गाय के लिए मुस्लिमों ने भी दी जान, गोरक्षकों पर हो रहे हैं हमले
विजय दशमी के मौके पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने आरएसएस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि रोहिंग्या अपने ही देश के लिए खतरा हैं, तो हमारे देश में खतरे की चिंता क्यों नहीं चाहिए. संघ प्रमुख ने सवाल किया कि रोहिंग्या यहां क्यों हैं? उन्हें अपना देश क्यों छोड़ना पड़ा. म्यांमार ने रोहिंग्या पर कड़ा कदम उठाया है. अगर उन्हें कहीं भी शरण दी जाती है, चाहे वह मानवता के आधार पर हो या सुरक्षा के आधार पर यह अच्छा नहीं होगा. उन्होंने कहा कि अगर रोहिंग्या को इस देश में रहने की अनुमति दी जाती है, तो वे हमारे देश के लिए खतरा बन जाएंगे.