राष्ट्रमंडल खेलों के चैंपियन पारूपल्ली कश्यप ने क्वॉलीफाइंग राउंड में दो जीत के साथ 400,000 डॉलर इनामी राशि वाले हांगकांग ओपन सुपर सीरीज बैडमिंटन टूर्नामेंट के पुरुष एकल के मुख्य ड्रॉ में जगह बनाई.
कश्यप ने पहले मैच में चीनी ताइपे के कान चाओ यू को 21-12 21-10 से हराने के बाद स्थानीय बैडमिंटन खिलाड़ी ली च्युक यियू को 21-13 21-19 से शिकस्त दी.
अर्जुन एमआर और रामचंद्रन श्लोक की पुरुष युगल जोड़ी ने ली क्युन होन और युंग शिंग चोई की हांगकांग की जोड़ी को 21-14 21-18 से हराया लेकिन वे किम वान हो और स्युंग जेई सियो की कोरिया की जोड़ी के खिलाफ 19-21 17-21 की हार के साथ प्रतियोगिता से बाहर हो गए.
हाल में राष्ट्रीय चैंपियन बनी सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और अश्विनी पोनप्पा की मिश्रित युगल जोड़ी भी क्वॉलीफायर में हाफिज फैजल और ग्लोरिया इमानुएल विदजाजा की इंडोनेशिया जोड़ी के खिलाफ 18-21 11-21 की हार के साथ बाहर हो गई.