छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में एक महिला सफाई कर्मचारी के साथ छेड़खानी और मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है. इस संबंध में एक सरकारी स्कूल के प्राचार्य समेत 4 लोगों के खिलाफ छेड़खानी का केस दर्ज किया गया है. मामले की शिकायत अदालत के निर्देश पर दर्ज की गई है.
यह घटना बिलासपुर के कोनी ग्राम की है. जहां शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में एक महिला सफाईकर्मी के तौर पर काम करती है. महिला का आरोप है कि उसने जब कार्यालय में जाकर अपना वेतन मांगा तो प्राचार्य, महिला क्लर्क और चपरासी समेत 4 लोगों ने उसके साथ छेड़खाड़ की.
यही नहीं उन चारों पर महिला का इल्जाम है कि उन्होंने महिला की पिटाई भी की. पीड़िता का आरोप है कि उसे 12 माह से वेतन नहीं मिला है. लेकिन स्टाफ उसके फर्जी हस्ताक्षर कर वेतन आहरण करता रहा है. वेतन मांगने पर कहा गया कि नौकरी दी है, तो कुछ खर्च भी करना पड़ेगा.
आरोप है कि मुंह खोलने पर उसे नौकरी से निकालने की धमकी दी जाती थी. पीड़िता ने इस संबंध में अदालत के सामने कई साक्ष्य भी पेश किए हैं. पीड़िता के मुताबिक उसके साथ हुई बदसलूकी और मारपीट की जानकारी उसने कोनी के सरपंच को दी थी और वे रिपोर्ट दर्ज कराने कोनी थाने गए थे.
पुलिस ने आरोपी प्राचार्य शत्रुघ्न कश्यप, क्लर्क गीता पंचाल, चपरासी भुवनेश्वर शर्मा और छेदन लाल बरगाह के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कर लिया है. केस दर्ज होने के बाद से ही चारों आरोपियों ने चुप्पी साध रखी है. वे मीडिया से भी बातचीत करने से कतरा रहे हैं.