नई दिल्ली: फ्रांसीसी राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों अगले साल की शुरुआत में भारत की यात्रा पर आएंगे. हालांकि, उनका अगले साल की शुरुआत में आने का कार्यक्रम था. फ्रांस के दूत अलेक्जेंड्र जियेंगलर ने गुरुवार को यह जानकारी दी.
अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन सम्मेलन में शरीक होने के लिए मैक्रों का अगले महीने भारत की यात्रा पर आने का कार्यक्रम था लेकिन अब उसे टाल दिया गया. मैक्रों की यात्रा मार्च में होने की उम्मीद है.
जेंगलर ने एक सवाल के जवाब में संवाददाताओं से कहा कि फ्रांसीसी राष्ट्रपति 2018 के शुरुआत में भारत आ रहे हैं. फ्रांसीसी राजदूत ने एक डिजिटल प्रदर्शनी से इतर यह कहा. कार्यक्रम में विदेश राज्य मंत्री एमजे अकबर भी मौजूद थे