पटना: बिहार में महादलित विकास मिशन में एक घोटाला क्या उजागर हुआ विपक्षी दल इसी बहाने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोल रहे हैं. राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानन्द तिवारी ने कहा है कि जैसे-जैसे हर एक विभाग में नए-नए घोटाले सामने आ रहे हैं उससे यही लग रहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का रुतबा और इक़बाल धीरे-धीरे ख़त्म हो रहा है.
तिवारी ने एक बयान में कहा कि घोटालों का रिकॉर्ड बना रही है नीतीश सरकार. धान ख़रीद घोटाला, गर्भाशय घोटाला, मेधा घोटाला, दलित छात्रों की छात्रवृत्ति का घोटाला, सृजन घोटाला और अब महादलित मिशन में घोटाला. ये घोटाले उजागर हुए है. और न जाने कितने घोटाले उजागर होने के इंतजार में होंगे.
शिवानन्द तिवारी का कहना है कि इनमें प्रत्येक घोटाले के उजागर होने के बाद मुख्यमंत्री जी का रटा-रटाया वक्तव्य होता है, ‘जाँच का आदेश दे दिया गया है, दोषी बक्से नहीं जाएंगे, फिर कुछ अंतराल के बाद नया घोटाला सामने आ जाता है. बिहार के प्रशासनिक तंत्र में भ्रष्टाचार का घुन लग गया है, जहाँ हाथ डालिए वहीं पोल मिलता है. तिवारी के अनुसार यही लगता है कि नीतीश कुमार का रूतबा और इक़बाल दोनों लगभग समाप्त हो गया है.
इस बीच राज्य निगरानी विभाग महादलित मिशन में हुए घोटाले के सम्बन्ध में जल्द कुछ आईएएस अधिकारियों की गिरफ़्तारी की प्रक्रिया शुरू करने वाली हैं. विभाग का मानना है कि उनके पास पर्याप्त साक्ष्य हैं जिनके आधार पर ये कार्रवाई की जा रही है. इस मामले में तीन आईएएस अधिकारियों को आरोपी बनाया गया हैं.