भारतीय महिला ने गलती से पार कर ली सीमा, PAK सेना ने वापस भेजा

पाकिस्तानी सेना ने गलती से नियंत्रण रेखा (LoC) पार कर देश में प्रवेश करने वाली भारतीय महिला को मंगलवार को भारतीय सुरक्षा बलों को सौंप दिया. सेना ने एक बयान में कहा कि सद्भावनापूर्ण व्यवहार और नियंत्रण रेखा पर शांति बनाए रखने के उसके प्रयासों के तौर पर महिला को कश्मीर में भारतीय सुरक्षा बलों को सौंप दिया गया.

सेना ने कहा कि कश्मीर की रहने वाली महिला अजमत जान चिरिकोट सेक्टर में नियंत्रण रेखा गलती से पार कर पाकिस्तान पहुंच गई थी. हालांकि, यह साफ नहीं है कि उन्होंने कब सीमा पार की.

बयान में कहा गया है कि वह मानवीय आधार पर रवाला-पुंछ क्रासिंग से कश्मीर लौटी. इसमें कहा गया है कि इस मौके पर दोनों देशों के सिविल और सैन्य अधिकारी मौजूद रहे. खबरों की मानें तो अजमत जान जम्मू- कश्मीर के देगवार मंडियालान की रहने वाली हैं.

पाक पहले भी लौटा चुका है भारतीय नागरिक

पाकिस्तान पहले भी भारतीय नागरिक को देश वापस भेज चुका है. भारतीय जवान चंदू बाबूलाल चव्हाण, जिसने पिछले साल सितंबर में गलती से नियंत्रण रेखा पार कर ली थी, पाकिस्तान ने उन्हें भारत को सौंप दिया था. उन्हें मानवीय आधार पर वाघा बॉर्डर के रास्ते भारत भेजा गया. चंदू चव्हाण 29 सितंबर को सर्जिकल स्ट्राइक के दिन एलओसी पार कर गए थे.

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts