नई दिल्ली: मंगलवार को मजबूत शुरुआत करने के बाद सेंसेक्स रिकॉर्ड हाई से फिसल कर नीचे आ गया. शुरुआती कारोबार में मुनाफावसूली के चलते सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ऊपरी स्तरों से फिसल गए. सेंसेक्स 280 अंक फिसलकर 33668 पर कारोबार कर रहा है. हालांकि, अब गिरावट महज 68 अंकों की रह गई है. वहीं, निफ्टी 24 अंकों की गिरावट के साथ 10425 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.
ग्लोबल संकेतों से मिली मजबूत शुरुआत
कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन अच्छे ग्लोबल संकेतों के दम पर घरेलू बाजारों ने भी दमदार शुरुआत की. सेंसेक्स ने 33865.95 का नया रिकॉर्ड हाई बनाया. लेकिन, बाद में सेंसेक्स 280 अंक तक लुढ़क गया. निफ्टी भी ऊपरी स्तर से 90 अंक फिसल गया था.
आईटी और तेल कंपनियों के शेयर चढ़े
शुरुआती कारोबार में आईटी और तेल कंपनियों के शेयर चढ़े हैं. हालांकि, बाजार के दिग्गज रिलायंस इंडस्ट्रीज, अडानी पोर्ट्स, एक्सिस बैंक, भारती एयरटेल में मुनाफावसूली हो रही है, इन शेयरों में बिकवाली से ही बाजार और निफ्टी पर दबाव बढ़ा.