प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को रेडियो पर अपने ‘मन की बात’ कार्यक्रम के जरिए देश और विदेश में रहने वाले भारतीयों के साथ अपने विचार साझा किए. पीएम मोदी ने सबसे पहले देशवासियों को छठ पूजा की बधाई दी. उन्होंने कहा कि छठ पूजा का पर्व प्रकृति की उपासना से जुड़ा है. उन्होंने कहा कि छठ पूजा हमें साफ-सफाई और अनुशासन सिखाती है.
इसके बाद पीएम मोदी ने खादी पर अपनी बात रखी. प्रधानमंत्री ने कहा कि इस बार धनतेरह पर खादी की खूब बिक्री हुई. उन्होंने कहा कि 17 अक्टूबर को दिल्ली के खादी ग्राम उद्योग भवन में 1.20 करोड़ की खादी बिक्री हुई. उन्होंने कहा कि यह पिछले साल के मुकाबले 90 फिसदी बिक्री है. प्रधानमंत्री ने अपनी बात को याद दिलाते हुए कह कि पहले खादी फॉर नेशन था फिर खादी फॉर फैशन हुआ, अब खादी फॉर ट्रांसफॉर्मेशन हो गया है. पीएम मोदी ने कहा कि ग्रामीण इलाकों में खादी रोजगार के अवसर प्रदान कर रही है.
इसके बाद पीएम मोदी ने दिवाली पर सीमा पर तैनात जवानों के साथ बिताए अपने अनुभवों को साझा किया. पीएम मोदी ने कहा कि इस बार मुझे सीमा पर तैनात जवानों के साथ दीवाली मनाने का मौका मिला. उन्होंने कहा कि सीमा पर तैनात जवानों के साथ मनाई दीवाली मैं भूल नहीं सकता. उन्होंने कहा कि सैनिकों के अनुभव का सबको सम्मान करना चाहिए.
प्रधानमंत्री मोदी ने यूएन शांति मिशन में तैनात भारतीय जवानों की शहादत और बहादुरी के बारे में भी देशवासियों को बताया. पीएम मोदी ने कहा कि भारतीय सैनिक दुनियाभर में बहादुरी का काम कर रहे है. यूएन शांति मिशन से भारत के 7 हजार जवान जुड़े है. हमारे जवान दुनिया में शांति स्थापित कर रहे है. शांति रक्षा मिशन आसान नहीं है, यहां मुश्किल हालात में रहना पड़ता है. शांति रक्षा मिशन से भारत ने महिलाओं को जोड़ा है. इस दौरान प्रधानमंत्री ने कैप्टन गुरबचन सिंह सलारिया की शहादत को सलाम करते हुए कहा कि कैप्टन सलारिया ने शांति के लिए शहादत दी.
पीएम मोदी ने कल सिस्टर निवेदिता की 150 वीं जयंती थी. स्वामी विवेकानंद से प्रेरित थीं सिस्टर निवेदिता. वे ब्रिटिश राज में अत्याचारों से आहत थीं. पीएम ने कहा कि निवेदिता का मतलब जो पूरी तरह से समर्पित हो. सिस्टर निवेदिता ने अपना पूरा जीवन मानवता की सेवा के लिए समर्पित कर दिया था. पीएम मोदी बताया कि कलकत्ता में प्लेग के दौरान सिस्टर निवेदिता स्वंय सफाई में जुटीं. सुब्रह्मण्यम भारती की प्रेरणा सिस्टर निवेदिता ही थीं. हमें सिस्टर निवेदिता के जीवन से शिक्षा लेनी चाहिए.
पीएम मोदी ने आने वाले 14 नंवबर को भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के जन्मदिन पर मनाए जाने वाले बाल दिवस की शुभकामनाएं दी. इसके साथ ही उन्होंने बच्चों में डायबिटीज को लेकर भी चिंता जाहिर की. पीएम मोदी ने कहा कि जैसे-जैसे हम आगे बढ़ रहे हैं वैसे वैसे हमने अपने रहन सहन में ऐसे परिवर्तन कर दिए है जिसका हमारे और बच्चों के स्वास्थ्य पर असर पड़ रहा है. पीएम मोदी ने कहा कि परिजनों को चाहिए की बच्चों को पार्क ले जाकर खेंले. अपने रहन सहन में बदलाव लाएं.
एशिया कप हॉकी का खिताब जीतने वाली भारतीय टीम को भी बधाई दी. पीएम मोदी ने कहा कि 10 साल बाद हमने यह उपलब्धि हासिल की है. इसके साथ ही पीएम मोदी ने डेनमार्क ओपन में जीतने पर किंदाबी श्रीकांत को भी बधाई थी. पीएम ने कहा कि भारत का गौरव बढ़ाने के लिए उनको बधाई. पीएम मोदी ने फीफा अंडर 17 विश्व कप को लेकर भी अपने विचार रखे. पीएम मोदी ने इस टूर्नामेंट में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी.
पीएम मोदी ने स्वच्छ भारत मिशन के बारे में उन्हें मिले लोगों के विचारों का भी जिक्र किया. पीएम मोदी ने इस मिशन में लगे लोगों ने उन्हें कई तरह की तस्वीरें भेजी है. इसी संदर्भ में उन्होंने महाराष्ट्र के चंद्रपुर में किले में सफाई के अभियान का जिक्र किया. पीएम ने बताया कि 200 दिन लगातार लोगों ने यहां सफाई का अभियान चलाया था. पीएम मोदी ने कहा कि इन लोगों ने इसकी फोटो भी भेजी है. मैं इन तस्वीरों को देखकर हैरान रह गया. उन्होंने कहा कि मैं इन तस्वीरों को लोगों को प्रेरणा देने में अहम योगदान के रूप में देखता हूं. पीएम ने कहा कि किले हमारी धरोहर है.