नई दिल्ली: आजकल सेल्फी का क्रेज स्मार्टफोन वालों के सिर चढ़कर बोल रहा है. कभी-कभी ये सेल्फी जान का सबब भी बन जाती है, लेकिन क्या कोई सेल्फी किसी देश में एक बड़े विवाद और बड़ी वहस की वजह भी हो सकती है? सुनने में भले ही यह बात अटपटी लगे, मगर है हकीकत. इराक में इन दिनों मिस इराक द्वारा मिस इजरायल के साथ ली गई एक सेल्फी विवाद का विषय बनी हुई है. कट्टरपंथियों ने इस सेल्फी को देश हित के विरोध में बताया है. विवाद इतना बढ़ गया कि मिस इराक को आगे आकर माफी मांगनी पड़ी.
बात दरअसल यह है कि अमेरिका के लास वेगास में मिस यूनिवर्स-2017 प्रतियोगिता चल रही है. इसमें शिरकत करने के लिए दुनिया भर की सुंदरियां यहां जुटी हुई हैं. इराक की तरफ से सारा इदेन अपने देश का प्रतिनिधत्व कर रही हैं तो इजरायल की अदर गेन्डेल्समेन अन्य देश की सुंदरियों को चुनौती दे रही हैं. अब विवाद तब पैदा हुआ जब मिस इराक और मिस इजरायल ने एक सेल्फी ली और उसे ‘लव एंड पीस फ्रॉम मिस इराक एंड मिस इजरायल’ शीर्षक से सोशल मीडिया पर शेयर कर डाला. अब आप सोच रहे होंगे कि इस सेल्फी में विवाद की क्या बात है. ऐसा तो लगभग सभी लोग करते हैं. मिस इजरायल ने भी उसे सेल्फी को अपने सोशल मीडिया पेज पर शेयर करते हुए लिखा, “यह मिस इराक है और यह अद्भुत है.”