मुजफ्फराबाद : PoK के सरकारी कर्मचारियों का पाकिस्‍तान के खिलाफ प्रदर्शन

मुजफ्फराबाद : पाक अधिकृत कश्‍मीर (PoK) में अनुबंध आधार पर काम करने वाले सरकारी कर्मचारियों ने मुजफ्फराबाद में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. ये लोग अपने मासिक भुगतानों का बकाया दिए जाने की मांग कर रहे थे. पिछले कुछ महीनों से इन कर्मचारियों को उनके वेतन का भुगतान नहीं किया गया है.

ANI में प्रकाशित खबर के अनुसार, PoK में स्वास्थ्य, शिक्षा और अन्य सरकारी क्षेत्रों में काम कर रहे इन प्रदर्शनकारियों ने इस्लामाबाद पर भेदभावपूर्ण नीतियों का आरोप लगाया और उन्‍हें नियमित किए जाने की मांग भी की.

एक महिला प्रदर्शनकारी सैयदा सरवर अब्‍बासी ने कहा कि हमारे एक सहयोगी, जिसे पिछले आठ महीने से तनख्‍वाह नहीं मिली कि बीमारी से मौत हो गई. जुलाई 2017 में, सरकार ने हमें आश्वासन दिया कि हमें नियमित रूप से वेतन दिया गया था, लेकिन हमें वेतन नहीं मिला. उन्‍होंने आगे कहा कि पाकिस्तान के सभी चार प्रांतों में अन्‍य कर्मचारी नियमित वेतन प्राप्त कर रहे हैं, लेकिन यहां, हमें पिछले 8 महीनों से हमारी वेतन नहीं मिला है.

एक अन्‍य महिला प्रदर्शनकारी शमीम बीबी ने कहा कि जब हम प्रदर्शन करते हैं, तब वे हमें तीन-चार महीने की तनख्‍वाह दे देते हैं. हमें नियमित नौकरियां चाहिए. हम सभी तरह के काम कर रहे हैं. जुलाई 2017 में सुप्रीम कोर्ट ने हमें नियमित किए जाने और सैलरी दिए जाने का आदेश दिया था. अब हम सुप्रीम कोर्ट ऑफ पाकिस्‍तान जा रहे हैं, जहां न्‍यायालय हमारा भाग्‍य तय करेगा

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts