योगाभ्यास कार्यक्रम में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हम सब आभारी हैं प्रधानमंत्री मोदी के जिन्होंने भारत की ऋषि परंपरा के इस उपहार को न केवल भारत के अंदर बल्कि दुनिया के अंदर पहुंचाया है.
भारत ही नहीं, पूरी दुनिया आज आठवां अंतरराष्ट्रीय योग मना रही है. पूरी दुनिया में योग की धूम है. हर तरफ से योग करते लोगों की तस्वीरें सामने आ रही हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मैसूर में योग कर रहे हैं, तो यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ में. हिमवीर अपनी ड्यूटियों पर डटे हैं, बावजूद वो बर्फ पर ही योग कर रहे हैं. ये सरकार की कोशिशों का ही नतीजा है कि आज योग हर तरफ दिख रहा है. वर्ना योग को भी गरीबों-अमीरों में बांट दिया गया था. बहरहाल, यूपी की राजधानी लखनऊ में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर राजभवन में ‘योगाभ्यास कार्यक्रम’ आयोजित हुआ. जिसमें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी हिस्सा लिया.
योगाभ्यास कार्यक्रम में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हम सब आभारी हैं प्रधानमंत्री मोदी के जिन्होंने भारत की ऋषि परंपरा के इस उपहार को न केवल भारत के अंदर बल्कि दुनिया के अंदर पहुंचाया है. उन्होंने कहा कि कोरोना जैसी महामारी के दौरान सभी ने इस बात को देखा है कि जिसकी रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है वही रोग के सामने टिक पाएगा. उन्होंने सभी लोगों से योग को अपनाने की अपील की.
इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मैसूर पैलेस पहुंच चुके हैं.
Greetings on #YogaDay! https://t.co/dNTZyKdcXv
— Narendra Modi (@narendramodi) June 21, 2022
Himveers of Indo-Tibetan Border Police (ITBP) practice Yoga at 16,500 feet in Himachal Pradesh on the 8th #InternationalDayofYoga pic.twitter.com/s5Keq0Qxzh
— ANI (@ANI) June 21, 2022