उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले की पुलिस ने एटीएम बूथों पर लोगों का एटीएम कार्ड बदल कर ऑनलाइन शॉपिंग और फर्जी ढंग से रकम निकालने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए बदमाशों के खिलाफ जनपद के विभिन्न थानों में साइबर अपराध के कई मुकदमे दर्ज हैं.
पुलिस अधीक्षक अजय साहनी ने बताया,”साइबर अपराधियों की तलाश में जुटी कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र बहादुर सिंह की टीम को शुक्रवार रात मुखबिर से सूचना मिली कि घंटाघर तिराहे पर खड़ी बिना नंबर की एक बोलेरो में सवार तीन युवक आए हैं, जो एटीएम बूथों पर लोगों का एटीएम कार्ड बदल उनके खाते से पैसे निकाल लेते हैं.”
उन्होंने कहा कि इस सूचना पर पुलिस टीम घंटाघर तिराहे पर पहुंची और तीनों संदिग्धों को घंटाघर तिराहे के पास यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के नीचे स्थित एटीएम बूथ के पास से गिरफ्तार कर लिया.
एसपी ने बताया,”पूछताछ से पता चला कि पकड़े गए तीनों बदमाशों के खिलाफ कोतवाली थाना तथा अन्य थानों पर साइबर अपराध के कई मुकदमे दर्ज हैं. इन लोगों के पास से छह एटीएम, 23,000 रुपये और बिना नंबर की एक बोलेरो गाड़ी मिली है. साइबर अपराधियों को गिरफ्तार करने वाली टीम को एसपी ने 5,000 रुपये पुरस्कार से पुरस्कृत किया है.”