योगी सरकार के मंत्री बोले-बच्चों के स्कूल नहीं जाने पर मां और पिता जाएंगे जेल

गोण्डा: उत्तर प्रदेश में बच्चों को स्कूल नहीं भेजने वाले मां-पिता को योगी आदित्यनाथ सरकार के एक मंत्री ने सख्त हिदायत दी है. योगी सरकार के पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने कहा है कि अगर कोई बच्चा नहीं जाएगा तो इसके लिए उसके मां-पिता जिम्मेदार होंगे. अगर जांच में पता चला कि मां-पिता ही बच्चे को स्कूल जाने से रोकते हैं तो सरकार सख्त कदम उठाते हुए उन्हें जेल तक भेज सकती है. मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि यूपी में शिक्षा का स्तर गिरने के पीछे काफी हद तक मां-पिता भी जिम्मेदार हैं. राज्य में कई ऐसे मां-पिता हैं जो जानबूझकर अपने बच्चों को स्कूल नहीं भेजते हैं, वे उनसे दूसरे काम करवाते हैं. खासकर पिछड़े समाज में ऐसे कई मां-पिता हैं. ऐसे लोगों को शिक्षा का महत्व समझाना भी राज्य सरकार की जिम्मेदारी है.

राजभर ने कर्नलगंज तहसील के गौरा सिंहपुर में अपने दल सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में कहा, ‘प्राथमिक विद्यालयों के बच्चे पहले होमगार्डस जवान जैसी वर्दी पहनकर विद्यालय जाते थे. उसकी जगह सुन्दर पोशाक दी गई है. इसके बाद यदि किसी ने अपने बच्चे को पढ़ने के लिए विद्यालय नहीं भेजा तो मैं उसे जेल भिजवाने की तैयारी भी कर रहा हूं.’

उन्होंने कहा कि जब तक बच्चे शिक्षित नहीं होंगे, तब तक आपका विकास नहीं होगा. इसलिए आस-पड़ोस वालों को भी समझाइए कि वह अपने बच्चों को विद्यालय जरूर भेजें. यदि उनकी वजह से उनका बच्चा विद्यालय नहीं जाएगा, तो फिर उन्हें जेल जाना पड़ेगा. हम इसकी तैयारी में जुटे हुए हैं. राजभर पहले भी भी ऐसा ही बयान दे चुके हैं.

इससे पहले ओम प्रकाश राजभर ने महिलाओं को लेकर एक ऐसा बयान दिया, जिसे विपक्षी नेताओं ने लपक लिया है. मंत्री राजभर ने कहा कि इस देश में अनादि काल से बड़ी लड़ाइयां होती रही हैं, जिसके केंद्र में महिलाएं रही हैं. हम इन लड़ाइयों को भूलते जा रहे हैं. अगर हमने पूर्वजों को भुला दिया तो आने वाली पीढ़ी हमें माफ नहीं करेगी. मंत्री राजभर ने कहा कि राम और रावण की लड़ाई सीता के लिए हुई. कौरव और पाण्डव की लड़ाई द्रोपदी के लिए हुई. आल्हा, ऊदल, ईंदल आदि मध्यकालीन रजवाड़े मछला, फुलवा, बेलवा आदि के लिए लड़ते रहे. देश के लिए लड़ने वाले महाराजा सुहेलदेव के शौर्य गाथा को हम भूलते जा रहे थे.

आईडिया टीवी न्यूज

गौरव तिवारी

एडीटर इन चीफ

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts